दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ थाने का पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण से पहले पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी परेड दी गई. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली.
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शेखावटी क्षेत्र में सुदखोरी की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन आमजन को सूदखोरों से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. अगर कोई बेवजह परेशान करे तो निसंकोच रूप से पुलिस थाने में आकर संपर्क करें. सुदखोरी के अलावा क्षेत्र में सट्टे का कारोबार भी बहुत ज्यादा पनप रहा है. आमजन को सचेत करते हुए कहा कि साइबर क्राइम और साइबर ठगी से बचने के लिए अपने मोबाइल पर आई हुई ओटीपी को शेयर ना करें.
दांतारामगढ़ के जैन समाज के लोगों ने दांता सरपंच हरचंद जैन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर 20 दिन पहले जैन मुनि विश्वनाथ सागर की अज्ञात वाहन से मृत्यु होने के मामले में कार्रवाई की मांग की. इससे पहले पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने दांतारामगढ़ बस स्टैंड पर भामाशाह द्वारा नवनिर्मित विश्राम स्थल का फीता काटकर लोकार्पण किया.
गौरतलब है, बस स्टैंड पर विश्राम स्थल के अभाव में लोगों की मांग पर थानाधिकारी श्रीराम कस्वा की प्रेरणा से दुबई प्रवासी ठेकेदार मांगीलाल बाजिया द्वारा विश्राम स्थल का निर्माण करवाया गया है. इस दौरान तहसीलदार हरिसिंह राव, रींगस वृत के पुलिस उपाधीक्षक रामनिवास जाट, थाना अधिकारी श्रीराम कस्वा सहित सीएलजी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक को जैन समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर 20 दिन पहले जैन मुनि विश्वनाथ सागर की अज्ञात वाहन से मृत्यु होने के मामले में वाहन का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की.