सीकर. जिले के दांतारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम गोवटी में 25 जुलाई को भारी बारिश के दौरान बांध टूटने से बहे 15 वर्षीय युवक दिनेश गुर्जर पानी में बह गया था, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं पिछले तीन दिन से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. दूसरी ओर एसडीआरएफ टीम और पुलिस प्रशासन युवक युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक प्रशासन के हाथ खाली है.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरफ पानी का प्रवाह था उस ओर करीब 15-15 फिट की गहरे गड्ढे थे.जिनमें दिनेश की तलाश के लिए जयपुर से डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई गई है .जिस जगह पर डॉग आकर रुका वहां पर पांच जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाई गई.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.जिला कलेक्टर सीआर मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को बारीकी से खुदाई करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा, तहसीलदार हरि सिंह राव, नायब तहसीलदार गंभीर सिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र बागड़ी, शिक्षक बजरंग लाल गुर्जर, सीताराम गुर्जर सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे.