खंडेला (सीकर). जिले के रींगस कस्बे के वार्ड 19 में बालेश्वर मोहल्ले में सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य में लोगों ने एजेंसी की तरफ से घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. सीसी रोड के निर्माण कार्य में कार्यकारी एजेंसी की ओर से घटिया निर्माण सामग्री काम में लेने पर लोगों ने विरोध जताया. साथ ही करीब 2 घंटे तक कार्य बंद करवा दिया.
मोहल्ले वासियों और घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत करने पर निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस पर मोहल्ले वासियों ने शिवसेना राजस्थान के पदाधिकारियों को सूचना दी. लोगों की सूचना पर शिवसेना राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल मौके पर पहुंचे और सीसी रोड के निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही घटिया निर्माण सामग्री का विरोध किया.
पढ़ेंः 'प्रधानमंत्री आवास योजना' में हुए अहम बदलाव, सीकर में 3 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिला घर
शिवसेना प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल और पदाधिकारी विवेक काबरा का कहना है कि कार्यकारी एजेंसी की ओर से सीसी रोड के निर्माण में सीमेंट कम और डस्ट का प्रयोग अधिक किया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया. इस मौके पर कृष्णकांत छींपा, शिंभूदयाल टेलर, रिंकू सैन, फूलचंद, मनोज चौहान, दामाराम सैन, विजय परसाका, अजय छींपा, बनवारी सैन समेत कई लोग मौजूद रहें.