सीकर. देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है. इसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. सीकर के नीमकाथाना में भी लापरवाही की एक तस्वीर सामने आई है. सब्जी मंडी में रोज लोगों की काफी संख्या में भी देखने को मिलती है. जहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती है और ना ही कई लोग मास्क लगाते हुए नजर आते हैं. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.
पढ़ें- वैक्सीनेशन के दौरान युवक ने किया हंगामा, तहसीलदार की समझाइश से मामला हुआ शांत
नीमकाथाना में अब तक करीब 1000 से ऊपर कोरोना संक्रमण के मामले पाए जा चुके हैं. पिछले दिनों सरकारी आंकड़ों के अनुसार 5 लोगों की मौत हो चुकी है. फिर भी लोग लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं. नीमकाथाना सब्जी मंडी में कई लोग दूर-दराज से आकर में सब्जी खरीदते हैं और फिर उसे बेचते हैं, लेकिन सब्जी व्यपारियों की लापरवाही इस तरह देखने को मिल रही है कि अगर एक भी व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाया जाए तो कई लोग सक्रमण का शिकार हो सकते हैं. इसलिए प्रशासन को कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए, जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों का जीवन बचाया जा सके.