ETV Bharat / state

जर्जर हालात में पटवार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और पुराना पंचायत भवन की हालत भी दयनीय - खण्डेला उप स्वास्थ्य केंद्र

सीकर के खण्डेला में बने पटवार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और पुराना पंचायत भवन अनदेखी के चलते जर्जर होते जा रहे हैं. बारिश के दिनों में पानी टपकने से लेकर अवारा मवेशियों के जगह-जगह घूमने तक ये तीनों भवन दुर्दशा का शिकार हो रहे हैं.

पुराना पंचायत भवन, old panchayat building
जर्जर हालातों में मिले भवन
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:43 PM IST

खण्डेला (सीकर). खण्डेला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावड़ी में सालों पहले बने पटवार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और पुराना पंचायत भवन अनदेखी के चलते दुर्दशा का शिकार होते हुए नजर आ रहे है. बरसात के दिनों में इसकी छतों से पानी टपकता रहता है.

जर्जर हालातों में मिले भवन

पंचायत के पुराने भवन की दिनों-दिन दुर्दशा होती जा रही है. भवन के परिसर में अधिकांश समय आवारा मवेशी घूमते रहते हैं और परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. लाखों रुपए की लागत से बना यह भवन सार-संभाल के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है. भवन की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट चुके हैं. साथ ही भवन के परिसर में गंदगी के ढेर लग रहे हैं.

पहले इस भवन में पंचायत कार्यालय संचालित होता था. लेकिन नया भवन बनने के बाद पंचायत कार्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिफ्ट हो गया. इसके बाद से ही इस भवन की अनदेखी शुरू हो गई. लंबे समय से भवन की मरम्मत नहीं हुई है. इससे भवन धीरे-धीरे जर्जर हो रहा है. पास में ही बने हुए हैं पटवार भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र भी पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. हालांकि, इन दोनों में पटवारी और नर्स कामकाज कर रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुर: प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जर्मनी से आए 140 पर्यटकों की आनन-फानन में स्क्रीनिंग

वहीं, सोंथलिया सड़क मार्ग पर तीन बार सीसी रोड बनने के बाद ये तीनों भवन गड्ढे में चले गए हैं. जिस कारण बारिश के मौसम में इस भवन के परिसर में पानी भरा रहता है. इससे लोगों को पटवार कार्यालय में काम कराने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही महिलाओं को उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवाने के लिए गंदे पानी में खड़ा रहना पड़ता है.

इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने कहा कि तीनों जर्जर हुए भवनों को तुड़वाकर, दोबारा निर्माण कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार के पास मांग पत्र भेजा जाएगा. अगर राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिल जाती है, तो बजट आने पर तीनों भवनों को तुड़वाकर दोबारा से निर्माण करवाया जाएगा.

खण्डेला (सीकर). खण्डेला विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावड़ी में सालों पहले बने पटवार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र और पुराना पंचायत भवन अनदेखी के चलते दुर्दशा का शिकार होते हुए नजर आ रहे है. बरसात के दिनों में इसकी छतों से पानी टपकता रहता है.

जर्जर हालातों में मिले भवन

पंचायत के पुराने भवन की दिनों-दिन दुर्दशा होती जा रही है. भवन के परिसर में अधिकांश समय आवारा मवेशी घूमते रहते हैं और परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है. लाखों रुपए की लागत से बना यह भवन सार-संभाल के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहा है. भवन की खिड़कियां और दरवाजे भी टूट चुके हैं. साथ ही भवन के परिसर में गंदगी के ढेर लग रहे हैं.

पहले इस भवन में पंचायत कार्यालय संचालित होता था. लेकिन नया भवन बनने के बाद पंचायत कार्यालय राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिफ्ट हो गया. इसके बाद से ही इस भवन की अनदेखी शुरू हो गई. लंबे समय से भवन की मरम्मत नहीं हुई है. इससे भवन धीरे-धीरे जर्जर हो रहा है. पास में ही बने हुए हैं पटवार भवन और उप स्वास्थ्य केंद्र भी पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं. हालांकि, इन दोनों में पटवारी और नर्स कामकाज कर रहे हैं.

पढ़ें: जोधपुर: प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जर्मनी से आए 140 पर्यटकों की आनन-फानन में स्क्रीनिंग

वहीं, सोंथलिया सड़क मार्ग पर तीन बार सीसी रोड बनने के बाद ये तीनों भवन गड्ढे में चले गए हैं. जिस कारण बारिश के मौसम में इस भवन के परिसर में पानी भरा रहता है. इससे लोगों को पटवार कार्यालय में काम कराने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही महिलाओं को उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करवाने के लिए गंदे पानी में खड़ा रहना पड़ता है.

इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश बाजिया ने कहा कि तीनों जर्जर हुए भवनों को तुड़वाकर, दोबारा निर्माण कराने की मांग को लेकर राज्य सरकार के पास मांग पत्र भेजा जाएगा. अगर राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिल जाती है, तो बजट आने पर तीनों भवनों को तुड़वाकर दोबारा से निर्माण करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.