ETV Bharat / state

खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन...स्वरोजगार के 28 ट्रेड कोर्स को मिली मंजूरी

सीकर जिले के नीमकाथाना में खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. बता दें कि खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित स्वरोजगार के सभी कोर्स का प्रशिक्षण इस संस्थान में मिल सकेगा.

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:56 AM IST

Khadi Village Industries Commission, nimkathana news, सीकर खबर

नीमकाथाना (सीकर). बुधवार को नयाबास में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बताया गया कि नयाबास मॉडल सेंटर के रूप में विकसित होगा.

खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के दौरान खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक बीएल मीणा ने नयाबास में आयोग द्वारा संचालित सभी 28 ट्रेड कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी. यहां की खादी संस्थान में बनें कपड़े देश-विदेश में खादी सेंटर पर बिक्री होंगे. नयाबास में खादी संस्थानों के लिए अलग से भवन बनाया जाएगा.

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों ऋषि गौतम की रसोई से गणेश ने चुराया भोजन

इस कार्यक्रम में सीसीटीवी सर्विलांस कोर्स करने वाले 50 युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. इनमें 35 युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें कुम्हारों को 50 मोटरव्हील भी बांटे गए. आयोग ने 18 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया है. जहां मिट्‌टी के बर्तन और ब्लू पोर्टरी आइटम की बिक्री हो सकेगी. इन स्टेशनों पर प्रतिदिन 14 से 15 हजार कुल्हड़ की खपत होती है. इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र

बता दें कि देश में शहद की खपत बढ़ाने के लिए आयोग 2 लाख बी-बॉक्स वितरित कर रहा है. 30 सितंबर तक राजस्थान में 2 हजार बी-बॉक्स बांटे जाएंगे. हनी मिशन में नयाबास कॉलेज को 100 बी-बॉक्स मिल रहे हैं. इनसे करीब 60 क्विंटल शहद तैयार होगा, जिसकी मार्केटिंग कराई जाएगी. कॉलेज को 10 बी-बॉक्स निशुल्क मिलेंगे. जिसमें तैयार शहद का उपयोग छात्र कर सकेंगे.

नीमकाथाना (सीकर). बुधवार को नयाबास में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बताया गया कि नयाबास मॉडल सेंटर के रूप में विकसित होगा.

खादी प्रोत्साहन और स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम के दौरान खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक बीएल मीणा ने नयाबास में आयोग द्वारा संचालित सभी 28 ट्रेड कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी. यहां की खादी संस्थान में बनें कपड़े देश-विदेश में खादी सेंटर पर बिक्री होंगे. नयाबास में खादी संस्थानों के लिए अलग से भवन बनाया जाएगा.

पढ़ें- जानिए आखिर क्यों ऋषि गौतम की रसोई से गणेश ने चुराया भोजन

इस कार्यक्रम में सीसीटीवी सर्विलांस कोर्स करने वाले 50 युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. इनमें 35 युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें कुम्हारों को 50 मोटरव्हील भी बांटे गए. आयोग ने 18 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया है. जहां मिट्‌टी के बर्तन और ब्लू पोर्टरी आइटम की बिक्री हो सकेगी. इन स्टेशनों पर प्रतिदिन 14 से 15 हजार कुल्हड़ की खपत होती है. इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र

बता दें कि देश में शहद की खपत बढ़ाने के लिए आयोग 2 लाख बी-बॉक्स वितरित कर रहा है. 30 सितंबर तक राजस्थान में 2 हजार बी-बॉक्स बांटे जाएंगे. हनी मिशन में नयाबास कॉलेज को 100 बी-बॉक्स मिल रहे हैं. इनसे करीब 60 क्विंटल शहद तैयार होगा, जिसकी मार्केटिंग कराई जाएगी. कॉलेज को 10 बी-बॉक्स निशुल्क मिलेंगे. जिसमें तैयार शहद का उपयोग छात्र कर सकेंगे.

Intro:नीमकाथाना (सीकर).
मॉडल सेंटर के रूप में विकसित होगा नयाबास का खादी संस्थान, देश-विदेश में सप्लाई होगी यहां बने कपड़े, खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित स्वरोजगार के सभी कोर्स का प्रशिक्षण संस्थान में मिल सकेगा।Body: खादी प्रोत्साहन एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को नयाबास में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ. खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक बीएल मीणा ने नयाबास में आयोग द्वारा संचालित सभी 28 ट्रेड कोर्स शुरू करने को मंजूरी दी। यहां की खादी संस्थान में बनें कपड़े देश-विदेश में खादी सेंटर पर बिक्री होंगे. नयाबास में खादी संस्था का अलग से भवन बनेंगा। सीसीटीवीे सर्विलांस कोर्स करने वाले 50 युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इनमें 35 युवाओं का प्लेसमेंट हुआ है।

कुम्हारों को 50 मोटरव्हील बांटे गए हैं। आयोग ने 18 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया है। जहां मिट्‌टी के बर्तन व ब्लू पोर्टरी आइटम की बिक्री हो सकेगी। इन स्टेशनों पर प्रतिदिन 14 से 15 हजार कुल्हड़ की खपत होती है। इससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

देश में शहद की खपत बढ़ाने के लिए आयोग 2 लाख बी-बॉक्स वितरित कर रहा है। 30 सितंबर तक राजस्थान में 2 हजार बी-बॉक्स बांटे जाऐंगें। हनी मिशन में नयाबास कॉलेज को 100 बी-बॉक्स मिल रहे हैं। इनसे करीब 60 क्विंटल शहद तैयार होगा। जिसकी मार्केटिंग कराई जाएगी। कॉलेज को 10 बी-बॉक्स निशुल्क मिलेंगे। जिसमें तैयार शहद का उपयोग छात्र कर सकेंगे।Conclusion:मॉडल सेंटर के रूप में विकसित होगा नयाबास का खादी संस्थान, देश-विदेश में सप्लाई होगी यहां बने कपड़े, खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित स्वरोजगार के सभी कोर्स का प्रशिक्षण संस्थान में मिल सकेगा।

बाइट 1- बी एल मीणा, राज्य निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार
बाइट 2- परसादी लाल मीणा, उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.