ETV Bharat / state

सीकर: जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने बुजुर्ग चाचा-चाची को उतारा मौत के घाट - जमीनी विवाद को लेकर हत्या

सीकर के दांतारामगढ़ में मंगलवार को एक भतीजे ने अपने ही चाचा-चाची को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने यह खूनी खेल खेला. आरोपी को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

sikar news, सीकर समाचार
भतीजे ने बुजुर्ग चाचा-चाची को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:34 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने ही चाचा-चाची को मौत के घाट उतार दिया. दांतारामगढ़ के रामगढ़ कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति की दिनदहाड़े मंगलवार की दोपहर को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस मामले की जैसे ही सूचना लोगों तक पहुंची कस्बे में एकबारगी सनसनी फैल गयी.

भतीजे ने बुजुर्ग चाचा-चाची को उतारा मौत के घाट

जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे रामगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 18 के एक मकान में रह रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से उसके ही भतीजे ने हत्या कर दी. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के शवों को एम्बुलेंस से दांतारामगढ़ सीएससी के मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी

एएसपी ने बताया कि घर में मकान के निर्माण को लेकर हुए विवाद के चलते बुजुर्ग दंपति के भतीजे मांगीलाल स्वामी ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, कार्यवाहक डीएसपी रींगस, खाटूश्यामजी थाना अधिकसरी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया. इसके साथ ही मौके से एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए.

पुलिस थाने से महज 300 मीटर है दूर घटनास्थल

बता दें कि जिस घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया, वो पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. आरोपी ने बेखौफ होकर इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाकों में चारों तरफ नाकाबंदी करवा कर हत्या के आरोपी मांगीलाल स्वामी को कस्टडी में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने ही चाचा-चाची को मौत के घाट उतार दिया. दांतारामगढ़ के रामगढ़ कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति की दिनदहाड़े मंगलवार की दोपहर को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस मामले की जैसे ही सूचना लोगों तक पहुंची कस्बे में एकबारगी सनसनी फैल गयी.

भतीजे ने बुजुर्ग चाचा-चाची को उतारा मौत के घाट

जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे रामगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 18 के एक मकान में रह रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से उसके ही भतीजे ने हत्या कर दी. इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के शवों को एम्बुलेंस से दांतारामगढ़ सीएससी के मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी

एएसपी ने बताया कि घर में मकान के निर्माण को लेकर हुए विवाद के चलते बुजुर्ग दंपति के भतीजे मांगीलाल स्वामी ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल, कार्यवाहक डीएसपी रींगस, खाटूश्यामजी थाना अधिकसरी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया. इसके साथ ही मौके से एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए.

पुलिस थाने से महज 300 मीटर है दूर घटनास्थल

बता दें कि जिस घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया, वो पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित है. आरोपी ने बेखौफ होकर इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाकों में चारों तरफ नाकाबंदी करवा कर हत्या के आरोपी मांगीलाल स्वामी को कस्टडी में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.