नीमकाथाना (सीकर). सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सुरेंद्र उर्फ चीकू और वीरेंद्र गोठडी गैंग के शातिर सदस्य रवि दत्त उर्फ सिकंदर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से 12 बोर का देसी कट्टा भी बरामद किया है. सदर थानाधिकारी लाल सिंह ने बताया कि गांव जीलो की हीरामल की ढाणी निवासी आरोपी रवि दत्त उर्फ सिकंदर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- दौसा : बहुचर्चित जीवराज मीणा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ नीमकाथाना सदर और जयपुर थाने में लूट डकैती और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. आरोपी हरियाणा के सुरेंद्र उर्फ चीकू और वीरेंद्र गोठड़ी की गैंग से जुड़ा हुआ है, जिसकी रंजिश महाकाल गैंग से जुड़े हुए राजेश उर्फ लीडर व कृष्ण जाट गांवडी हरियाणा से चल रही थी. इसपर 10-15 दिन पहले चूहा की ढाणी पाटन के आसपास लोगों पर फायरिंग करने का आरोप है. जिसमें आरोपी बाल-बाल बच कर फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर सत्या हथियार समेत गिरफ्तार, अवैध वसूली के लिए की थी फायरिंग
इसके बाद पुलिस ने जीर की चौकी से दबिश देकर एक 12 बोर देसी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी द्वारा दूसरी गैंग के लोगों से रंजिश होने के कारण अपनी आत्मरक्षा के लिए कट्टा रखना बताया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तीन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इससे वारदात और खुलने की संभावना है.