नीमकाथाना (सीकर). जिले के पाटन पुलिस थाने से एक हत्या के मामले में एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवाई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. पुलिस ने मामले को दो दिन तक दबाए रखा.
बता दें कि पाटन थाने के रैया का बास में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में रविवार को आरोपी सुभाष गुर्जर को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी. यहां उसे एक सिपाही की निगरानी में रखा गया था. इस दौरान आरोपी सिपाही को धक्का मारकर आरोपी थाने से फरार हो गया. तब से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. दो दिन की नाकाबंदी और कई जगह दबिश देने के बाद अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
15 जून को की गई थी हत्या
रैला निवासी सुभाष गुर्जर पर रैया के बास के बजरंग उर्फ भजिया पर हत्या का आरोप है. 25 वर्षीय बजरंग राजू रैला की हत्या का आरोपी था जो जमानत पर रिहा हुआ था. 15 जून को जब वह गांव में ही नहर के किनारे बैठा हुआ था.
पढ़ें: नातरा की चाहत में पति बन गया वहशी, जमीन ने उगला राज...
इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उसपर गोलियां चला दी थी. गोली लगने से बजरंग गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए कोटपूतली रेफर किया गया, यहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया था. मामले में सुभाष गुर्जर को भी हिरासत में लिया गया था. जहां गिरफ्तारी दिखाने से पहले ही वह फरार हो गया.
कांस्टेबल ने दर्ज करवाया मुकदमा
घटना को लेकर सिपाही विकास कुमार ने आरोपी सुभाष के खिलाफ पाटन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ 20 जून को रात 9 बजकर 50 मिनट पर आर्म्स एक्ट में वांछित आरोपी सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार कर उसे लाए थे. जिसको सिपाही विकास की निगरानी में सुरक्षित बैठाया गया था. घटना में सिपाही के बांए कोहनी में चोट आई है. आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गिरफ्तारी से पहले फरार
जानकारी अनुसार फरार आरोपी सुभाष को पूछताछ के बाद पुलिस गिरफ्तार करने की तैयारी में थी. इसी बीच बिजली चली गई, इसपर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बिजली आने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच वह मौका पाकर फरार हो गया.