फतेहपुर (सीकर). प्रदेश के विभिन्न जिलो के एलडीसी भर्ती-2018 के अभ्यर्थियों ने रविवार को फतेहपुर पहुंच कर विधायक हाकम अली का अभिनंदन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि हमारी मांगें पूरी करने से 587 लोगों में ही नहीं बल्कि 587 परिवारों तथा इनके रिश्तेदारों सहित दोस्तों को भी इसकी खुशी है.
गौरतलब है कि एलडीसी भर्ती 2018 की संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया 12,906 पदों पर करवाई गई. इसमें लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल था, परंतु नियुक्ति आदेश में सामान्य और ओबीसी वर्ग के 587 विद्यार्थी वंचित रह गये थे. इसको लेकर अभ्यर्थी कई दिनों से नियुक्ति की मांग कर रहे थे.
नियुक्ति से वंचित रहे अभ्यर्थियों नें मांग पूरी होने तथा सरकार के समक्ष अभ्यर्थियों का पक्ष पुरजोर रखने पर सीकर, चुरू, झुंझुनू, भरतपुर, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, दौसा, जोधपुर, नागौर और अन्य जिलों से फतेहपुर पहुंचे. अभ्यर्थियों नें विधायक हाकम अली खान को माला और साफा पहना कर अभिनंदन किया और आभार जताया.
पढ़ें- आमेर सहित 6 किलों की रिपोर्ट भेजी जाएगी UNESCO, रिपोर्ट की तैयारियों को लेकर सोमवार को होगी
3 दिवसीय केंचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन
कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 3 दिवसीय केंचुआ खाद उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. केन्द्र के प्रभारी डॉ. रमाकांत शर्मा ने बताया कि खेती में फसलों की अच्छी पैदावार लेने के लिए मृदा में जैविक पदार्थो का होना बहुत ही आवश्यक है. पशुओं से जैविक खाद और केंचुआ खाद के लिए गोबर के साथ-साथ ग्रामीण लोगों को स्थायी रोजगार भी मिलता है, बल्कि केंचुआ खाद उत्पादन को व्यवसाय के रूप में भी विकसित किया जा सकता है.