फतेहपुर (सीकर). कस्बे में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद पहली बार फतेहपुर आए विधायक का स्थानीय लोगों के ने जोरदार स्वागत किया. स्वागत समारोह में कॉलेज मिलने की खुशी में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक हाकम अली खां भी जमकर झूमे. इसके बाद शहर के लोगों ने विधायक का अभिनंदन किया.
विधायक हाकम अली खां सोमवार शाम को जयपुर से फतेहपुर पहुंचे. इस दौरान बुधगिरी मढ़ी पर कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद डीजे पर जुलूस के साथ विधायक हाकम अली को छतरिया बस स्टैण्ड स्थित विधायक कार्यालय तक लाया गया. छतरिया बस स्टैण्ड पर कार्यकर्ता कॉलेज की खुशी में डीजे पर नाच कर खुशी मना रहे थे. इस दौरान विधायक हाकम अली भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए और कार्यकर्ताओं के साथ जमकर झूमे.
पढ़ें- अलवर बस स्टैंड की हालत में होगा सुधार, रोडवेज ने बनाई योजना
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि कॉलेज की मांग फतेहपुर की सबसे बड़ी मांग थी. मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में कॉलेज खोलने की घोषणा करके बहुत बड़ी सौगात दी है. मैंने विधानसभा चुनावों के समय भी जनता से कॉलेज का वादा किया था, हमारी सरकार बनने के बाद जनता को उम्मीदें ज्यादा हो गईं. अब सरकार ने जनता को बहुत बड़ी सौगात दी है. इसके अलावा मीठे पानी को घर घर पहुंचाने के लिए भी फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ को 300 करोड़ रुपये की सौगात दी है.