फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर से विधायक हाकम अली खान और एसडीएम शीलावती मीणा ने बुधवार को राजकीय धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए, साथ ही आने वाले दिनों में सुधार करने की बात कही.
इस दौरान चिकित्सकों के चैम्बर के बाहर लगी लाइन में लगे लोगों से पूछा तो पता चला कि कई समय से चिकित्सक नहीं है. इस पर विधायक हाकम अली खान ने अस्पताल प्रभारी से कहा कि अस्पताल में 16 चिकित्सक है. इसके बाद भी ड्यूटी पर चिकित्सक नहीं है, यह शर्मनाक की बात की है.
अस्पताल प्रभारी डॉ. सबल ने कहा कि डॉ. पूरणमल की ड्यूटी जयपुर लगा दी, इसलिए उन्हें रिलीव कर दिया. इसके अलावा अन्य चिकित्सक ऑपरेशन थियेटर या वार्ड में ही है. कोई भी चिकित्सक ड्यूटी टाइम में बाहर नहीं गया है. विधायक हाकम अली खान ने प्रसूता वार्ड में भर्ती महिलाओं से पूछा कि अस्पताल में कोई पैसे मांगता है या फिर दवाई और अन्य चीजों के कोई पैसे लगे है क्या?
पढ़ें- सीकर: नीमकाथाना में 266 लीटर नकली घी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
इस पर वार्ड में भर्ती महिलाओं ने कहा कि व्यवस्था अच्छी है व किसी तरह के कोई पैसे नहीं लगे. ब्लड स्टोरेज यूनिट में ब्लड नहीं होने के चलते विधायक बिफर गए. उन्होंने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट में जब ब्लड ही नहीं है तो फिर क्या काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि फतेहपुर के युवा सबसे ज्यादा ब्लड देते है. उसके बाद भी यहां के लोगों को सीकर जाना पड़ता है.
इस पर अस्पताल प्रभारी ने कहा कि ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए लाईसेंस अप्लाई किया हुआ है. एक दो दिन में लाईसेंस बनते ही यूनिट शुरू करवा दी जाएगी. इसके बाद उन्होंने ड्यूटी चार्ट को लेकर कहा कि ड्यूटी चार्ट पर नाम के साथ नंबर भी लिखे और नाम हिंदी में लिखे ताकि हर व्यक्ति के समझ आ सके.
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि चिकित्सा सुविधा के लिए किसी भी नागरिक को परेशान नहीं होना पड़े. उन्होंने अस्पताल प्रभारी को सफाई व्यवस्था सुधारने और अन्य छोटी मोटी कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान डॉ. एसएन सबल, डॉ. आशीष पुरोहित, लैब टेक्निशियन शिवरतन कुल्हरी, भगवान सिंह नेहरा, भुवनेश भोजक सहित कई लोग मौजूद रहे.
नवसृजित राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर में प्रवेश की वरीयता सूची जारी
सीकर के नवसृजित राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर की स्नातक प्रथम वर्ष कला वर्ग में प्रवेश की अंतिम वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है. पहले वर्ष कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए दो सौ सीटें निर्धारित की गई थी. जबकि आवेदन 331 मिले. ऐसे में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी की गई.
प्राचार्य डॉ. अरविंद महला ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष सामान्य वर्ग में कट ऑफ 75.80, ओबीसी वर्ग में 68.80, एससी वर्ग में 59.20 प्रतिशत रही. इसके अलावा एसटी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग में आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. इसकी सूचना विद्यार्थियों को मोबाइल पर भेज दी गई है. संदेश नहीं आने की स्थिति में विद्यार्थी अपनी एसएसओआईडी लेकर ई-मित्र पर अपने महाविद्यालय की फीस भर सकेगा.
पढ़ें- सीकर की चार पंचायत समितियों में चुनाव की अधिसूचना जारी
डॉ. अरविंद महला ने बताया कि विद्यार्थियों को 21 सिंतबर तक आवश्यक रूप से फीस जमा करवानी होगी. इसके बाद भी जो विद्यार्थी फीस जमा नहीं करवाएगा, उसको अपात्र मानते हुए दूसरे विद्यार्थी को मौका दिया जाएगा. प्रवेश विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 23 सिंतबर को किया जाएगा. वर्ग निर्धारण एवं विषय आंवटन 25 सिंतबर को होगा. वहीं, प्रथम वर्ष का ऑनलाइन शिक्षण कार्य 26 सितंबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रतीक्षा सूची में सामान्य वर्ग की कटऑफ 58.6, ओबीसी वर्ग की 48.6 और एससी वर्ग की 38.6 प्रतिशत रही.
कॉलेज में प्रवेश के लिए उमड़े विद्यार्थी...
फतेहपुर उपखंड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज इसी सत्र में शुरू होने के बाद से ही क्षेत्र के विद्यार्थियों में उत्साह है. इस बार अन्य कॉलेज से भी देरी से प्रवेश प्रकिया होने के बाद भी निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन मिले. कॉलेज में पहले वर्ष के लिए सिर्फ 200 सीटें निर्धारित है और इन 200 सीटों के लिए 331 आवेदन प्राप्त हुए है.