सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी में शनिवार को बदमाशों ने घर से बाहर निकल रहे एक व्यापारी को गोली मार (Miscreants Shot a Businessman) दी. घटना में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को धानुका अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है.
वहीं, फायरिंग की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी और फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद मौके पर फतेहपुर विधायक हाकम अली और भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं फायरिंग की घटना के बाद फतेहपुर शेखावाटी के पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी और कोतवाली थानाधिकारी कसूर वर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने भी नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे
डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्राप्त जानकारी में सामने आया है कि एक बाइक पर दो आरोपी सवार होकर आए थे. करीब 10:00 बजे व्यापारी बाबूलाल झालानी घर से बाहर निकला. इसी दौरान सामने से आए दो लड़कों ने गोली मारी और फरार हो गए. व्यापारी बाबूलाल ज्वेलर्स व्यवसाई है और मुख्य बाजार में उनकी पुरानी दुकान है. देवड़ा चौक के पास उनका घर है.
राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी घर से 100 फीट दूरी पर स्थित एक दुकान पर खड़े रहे. वहां पर दुकानदार से सिगरेट मांगी और इसके बाद करीब 10 मिनट तक वहां खड़े रहे. बाबूलाल झालानी दुकान जाने के लिए जैसे ही घर के बाहर आए उसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. स्थानीय लोग जब तक समझ पाते तब तक बदमाश बाइक पर तेजी से भाग गए. इसके बाद स्थानीय लोग बाबूलाल झालानी को राजकीय ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद व्यापारी को जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश कर रही है.