फतेहपुर(सीकर). जिले के फतेहपुर में निकटवर्ती गांव गोड़िया बड़ा में शराब ठेके पर खाना देने गए एक युवक पर आपसी रंजिश के चलते अन्य युवक ने गोली चला दी. लेकिन, गोली पीड़ित के सिर के ऊपर से निकल जाने के कारण उसकी जान बच गई.
जानकारी के अनुसार गोड़िया निवासी मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह रात को 9 बजे शराब ठेके पर अपने चाचा को खाना देने के लिए गया था. इसी दौरान आरोपी बाबूलाल भी वहां पहुंच गया और जान से मारने के मकसद से मनोज पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें: भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव
लेकिन, गोली मनोज के सिर के ऊपर से निकल कर दुकान की दीवार में जा घुसी. इसके बाद बाबूलाल वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार मनोज और बाबूलाल की पुरानी रंजिश है. बाबूलाल ने 2016 में भी घर में घुस कर मनोज और उसकी मां के साथ मारपीट की थी. इस मामले पर न्यायालय ने भी बाबूलाल को दोषी ठहरा दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.