इटावा (कोटा): राजस्थान में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोई भी ऐसा दिन नहीं बीतता जब किसी के सुसाइड की खबर ना आती हो. वहीं रविवार को एक बार फिर कोटा के अयाना थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. रात को एक शख्स ने फांसी लगा ली. मृतक की उम्र करीब 37 साल है. सूचना के बाद अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को इटावा लाया गया. जहां मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक मृतक दिनेश महावर अयाना का रहने वाला था. जिसे शराब पीने का लत लग गई थी. आत्महत्या से पहले भी दिनेश ने काफी शराब पी रखी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: कोटा: दलालों के चंगुल में फंसकर युवक ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में बड़ा खुलासा
अयाना एएसआई महावीर यादव के अनुसार मृतक शराब पीने का आदि था और बीती रात भी शराब पीकर आया था. जिसके बाद उसकी अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई और वह कमरे में चला गया. जब कमरे को खोला गया तो दिनेश साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतरवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें प्रदेश की अन्य खबरें
18 अक्टूबर: कोटा जिले के महावीर नगर थाना इलाके में एक युवक का घर में फंदे से झूलता हुआ शव मिला. शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट के मुताबिक मृतक पत्थर की खान में व्यवसाय करता था. व्यवसाय में लाखों रुपये लगाने के बाद खुद को प्रताड़ित करने का मृतक ने आरोप लगाया है.
18 अक्टूबर: धौलपुर के किरारपुरा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: धौलपुर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव
17 अक्टूबर: पंजाब के फरीदकोट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. पुलिस के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया गया है.
17 अक्टूबर: चित्तौड़गढ़ में सर्किट हाउस में कार्यरत एक वेटर ने ऑन ड्यूटी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. वेटर ने सुसाइड नोट में सर्किट हाउस के मैनेजर और संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है.
15 अक्टूबर: अलवर शहर के श्योलालपुरा मोहल्ला में बुधवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और अलवर के राजीव गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में ले गई. जहां परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
14 अक्टूबर: बाड़मेर में बुधवार को एक 17 साल की बच्ची ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ें: दिल दहला देने वाली घटना : आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने पत्नी-बच्चों के साथ आग लगाकर किया आत्मदाह
11 अक्टूबर: सिरोही में एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पड़ोस के टांके में कूद कर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया.
10 अक्टूबर: झालावाड़ शहर निवासी एक युवती ने युवक के बार-बार फोन कर परेशान करने से आहत होकर फांसी लगा ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.