सीकर. जिले के खण्डेला कस्बे में सावन की पहली बारिश का दौर जारी रहा.तो वहीं बुधवार देर रात्रि से ही कस्बे में बारिश होने से जिले के कई मुख्य मार्गों ने नदी का रूप धारण कर लिया. वहीं पूरे कस्बे में चारों ओर पानी भर गया.साथ ही पहाड़ी इलाकों से बारिश का पानी नदी का रूप लेकर निकल रहा है.
वहीं कस्बे में बारिश के दिनों में कातली नदी बहती है.कई वर्षो पहले यह नदी निरंतर बहती रही थी, लेकिन अब सिर्फ बारिश के दिनों में बहती हुई देखती है. मूसलाधार बारिश के कारण विद्यालयों में अवकाश कर दिया गया है. वहीं कस्बे में चारोडा धाम स्थित नर्सिंग सागर में पानी भर गया है. साथ ही कस्बे में बहुत सी पुरानी हवेलियां बनी हुई है. जिनके ढहने का डर है.