ETV Bharat / state

सीकर में जमकर बरसात...सड़कें बनी तालाब - sikar

सीकर के खण्डेला कस्बे में बुधवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले के कई मुख्य मार्गों पर नदी बहने लग गई है. वहीं कस्बे के चारों तरफ पानी भर गया.

मुख्य मार्ग नदी के रूप में प्रवाहित
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:51 AM IST

सीकर. जिले के खण्डेला कस्बे में सावन की पहली बारिश का दौर जारी रहा.तो वहीं बुधवार देर रात्रि से ही कस्बे में बारिश होने से जिले के कई मुख्य मार्गों ने नदी का रूप धारण कर लिया. वहीं पूरे कस्बे में चारों ओर पानी भर गया.साथ ही पहाड़ी इलाकों से बारिश का पानी नदी का रूप लेकर निकल रहा है.

मुख्य मार्ग नदी के रूप में प्रवाहित

वहीं कस्बे में बारिश के दिनों में कातली नदी बहती है.कई वर्षो पहले यह नदी निरंतर बहती रही थी, लेकिन अब सिर्फ बारिश के दिनों में बहती हुई देखती है. मूसलाधार बारिश के कारण विद्यालयों में अवकाश कर दिया गया है. वहीं कस्बे में चारोडा धाम स्थित नर्सिंग सागर में पानी भर गया है. साथ ही कस्बे में बहुत सी पुरानी हवेलियां बनी हुई है. जिनके ढहने का डर है.

सीकर. जिले के खण्डेला कस्बे में सावन की पहली बारिश का दौर जारी रहा.तो वहीं बुधवार देर रात्रि से ही कस्बे में बारिश होने से जिले के कई मुख्य मार्गों ने नदी का रूप धारण कर लिया. वहीं पूरे कस्बे में चारों ओर पानी भर गया.साथ ही पहाड़ी इलाकों से बारिश का पानी नदी का रूप लेकर निकल रहा है.

मुख्य मार्ग नदी के रूप में प्रवाहित

वहीं कस्बे में बारिश के दिनों में कातली नदी बहती है.कई वर्षो पहले यह नदी निरंतर बहती रही थी, लेकिन अब सिर्फ बारिश के दिनों में बहती हुई देखती है. मूसलाधार बारिश के कारण विद्यालयों में अवकाश कर दिया गया है. वहीं कस्बे में चारोडा धाम स्थित नर्सिंग सागर में पानी भर गया है. साथ ही कस्बे में बहुत सी पुरानी हवेलियां बनी हुई है. जिनके ढहने का डर है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
सावन की पहली तेज मूसलाधार बारिश
कस्बे के मुख्य मार्ग नदी के रूप में प्रवाहित
दुकानों के अंदर गया पानी
नर्सिंग सागर में आया पानीBody:सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में सावन की पहली बारिश ने ही तेज मूसलाधार रूप धारण किया। कस्बे में झमाझम बारिश का दौर जारी बुधवार देर रात्रि से ही कस्बे में बारिश शुरू हो गई थी सुबह हल्की हल्की बूंदों के रूप में हो रही बारिश ने कुछ ही देर में तेज रूप धारण कर लिया। कस्बे में मुख्य मार्गों ने नदी का रूप धारण कर लिया पूरे कस्बे में चारो ओर पानी पानी हो गया पहाड़ी इलाको से पानी नदी के रूप लेकर निकल रहा है जो कि कुछ दूरी पर स्थित दायरा तालाब से होकर गुजरती है कस्बे में बारिश के दिनों में कातली नदी बहती है बहुत वर्षो पहले यह नदी निरन्तर बहती थी अब सिर्फ बारिश के दिनों में देखने को मिलती है मूसलाधार बारिश के कारण विधालयों का अवकाश किया गया मूसलाधार बारिश से दुकानों में पानी धुस गया । पहाड़ी इलाको का पानी नर्सिंग सागर से गुजरता हुआ कस्बे से जाता है।कस्बे में चारोडा धाम स्थित नर्सिंग सागर में पानी भर गया । ऐसी स्थिति में लोगो मे भय भी है कस्बे में बहुत सी पुरानी हवेलियां बनी हुई है जिनको ढहने का डर है।Conclusion:खण्डेला कस्बे में जोरदार बारिश हुई
दुकानों में गया पानी
मुख्य मार्ग नदी के रूप में प्रवाहित
आवागमन प्रभावित विधालयों का अवकाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.