सीकर. राजस्थान के सीकर में चोरों के हौसले बुलंद हैं और उनमें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस के बगल में स्थित एक डाकघर से चोरों ने करीब 3 लाख रुपये उड़ा डाले. पोस्टमास्टर के मुताबिक डाकघर के मुख्य दरवाजे के साथ दो गेट के ताले टूटे हुए थे. चैनल गेट बंद था, लेकिन तिजोरी में सामान बिखरा पड़ा था.
जिसके बाद पोस्टमास्टर अमरपाल यादव ने घटना की सूचना पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंची. खास बात यह है कि इस डाकघर और पुलिस थाने के बीच में केवल एक ही दीवार है. पोस्टमास्टर ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे डाकघर बंद कर घर गए थे. कैश का मिलान कर तिजोरी में 2 लाख 85 हजार 760 रुपये व सामान रखा था, जिसे चोर ले गए.
उसने आगे बताया कि दरवाजों पर लगे तालों को औजार से तोड़ा गया है. डाकघर व पुलिस थाने की एक दीवार है, ऐसे में बड़ी चोरी की वारदात पुलिस गश्त पर सवाल खड़े करती है. डाकघर में मंगलवार को दिनभर लेन-देन बंद रहा. पोस्टमास्टर ने सीकर एसपी को भी मामले की सूचना दी है. विभागीय अधिकारी भी प्रकरण की जांच को पाटन आएंगे, इसके बाद ही डाकघर में लेन-देन शुरू हो सकेगा.
फिलहाल, चोरी की वारदात पर पाटन पुलिस जांच में लगी है. डाकघर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. ऐसे में चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. नीमकाथाना इलाके में यह चोरी की दूसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले नीमकाथाना शहर के सुभाष मंडी स्थित मोबाइल शोरूम से चोर करीब 20 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए थे.