सीकर/सोनीपत. राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण है. गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या के बाद राजस्थान में गैंगवार की आशंका बनी हुई है (Don Anuradha On Gangster Raju Thehat). राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. साथ ही आनंदपाल सिंह गुट का नाम भी सामने आ रहा है. रिवॉल्वर रानी के नाम से कुख्यात लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने बेबाकी से अपनी बात रखी है (Don Anuradha On Gangster Anandpal).
ठेहट की हत्या बदले की कार्रवाई- एक मीडिया हाउस से बातचीत में ए श्रेणी की गैंगस्टर और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने साफ कर दिया कि राजू ठेहट से उसकी पुरानी रंजिश थी. जब मैं आनंदपाल सिंह के गैंग में थी, उस समय राजू ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया था. उस वक्त मैं बच गई थी, लेकिन बीते कुछ सालों से राजू के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. आज जब उसकी हत्या हुई है तो मैं खुद हैरान हूं. ठेहट की हत्या बदले की कार्रवाई है. अगर किसी जांच एजेंसी को मेरे ऊपर शक है तो वह बेहिचक पूछताछ कर सकती है.
चौधरी ने बताया कि एनआईए ने मुझसे कई बार पूछताछ की थी. सिद्धू मूसेवाला मर्डर को लेकर भी मुझे बुलाया गया. एनआईए ने मुझसे पूछा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त तुम कहां थी और क्या कर रही थी. इस पर मैंने उन्हें पूरी सच्चाई बताई. वह मेरे जवाब से संतुष्ट थे. चौधरी ने बताया कि एनआईए एक अच्छी जांच एजेंसी है. उन पर पूरा भरोसा है.
सबको लगता है कि मैं आनंदपाल की गर्लफ्रेंड हूं- आनंदपाल सिंह की गर्लफ्रेंड होने को लेकर अनुराधा चौधरी ने चुप्पी तोड़ी. अनुराधा ने कहा मैं आनंदपाल सिंह की गर्लफ्रेंड नहीं हूं. हम दोनों एक बिजनेस पार्टनर रहे. आज दुनिया को लग रहा है कि आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद मैं उसका गैंग लीड कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है. आनंदपाल जब जिंदा थे, तो उन्होंने मेरा साथ दिया तो मैंने भी उनका साथ दिया. कुछ हालात ऐसे बने थे जिस वजह से मुझे आनंदपाल के संपर्क में आना पड़ा.
पढ़ें. राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या, वारदात का CCTV आया सामने
मैं पढ़ने लिखने में ठीकठाक थी. मैंने बीसीए की भी पढ़ाई की थी, लेकिन मैं हालात की वजह से जुर्म की दुनिया में आ गई. पुलिस ने मेरा साथ नहीं दिया. मैं राजस्थान पुलिस के पास एक बार नहीं बल्कि कई बार गई थी. जब पुलिस ने साथ नहीं दिया तो आनंदपाल ने साथ दिया इसलिए आनंदपाल के लिए कुछ काम किया. लेकिन अब मैं उस गैंग से भी अलग हूं.
काला जेठड़ी के साथ थी अनुराधा चौधरी- लेडी डॉन अनुराधा ने कहा कि मैं राजस्थान की हिस्ट्रीशीटर रही हूं. एनआईए मुझसे लॉरेंस और गोल्डी के बारे में पूछताछ कर चुकी है. मुझे एनआईए की जांच पर भरोसा है. यह जांच एजेंसी कभी गलत रिपोर्ट नहीं दे सकती है. संदीप उर्फ काला जेठड़ी के साथ रहने पर अनुराधा ने कहा- राजस्थान में दो केस मेरे ऊपर हो गए थे तो किसी के जरिए मेरी मुलाकात संदीप उर्फ काला जठेड़ी से हुई. फिर हम दोनों ने साथ जिंदगी गुजारने का फैसला किया. तब से हम लोग साथ रहने लगे.
काला जेठड़ी के पाकिस्तान कनेक्शन पर लेडी डॉन- अनुराधा ने कहा कि काला जेठड़ी के पाकिस्तान कनेक्शन की बात बेबुनियाद है. उनका हथियारों को लेकर कभी दुश्मन देश से कोई लेना देना नहीं रहा. वो पसंद भी नहीं करता है कि किसी भी तरह की मदद दुश्मन देश से ली जाए.