फतेहपुर (सीकर). कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कृषकों को नवीनतम जानकारी समय पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मोबाइल ऐप विकसित किया गया है. केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रभारी डॉ. शशि वर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर के नाम से मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जिसके जरिए केंद्र पर संचालित होन वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी घर बैठे ही हो जाएगी. इस ऐप के माध्यम सें प्रशिक्षण कार्यक्रम, केंद्र के प्रकाशन, जिले के नवाचारी किसानों की जानकारी, केन्द्र की प्रदर्शन इकाईयां, फसलों की जानकारी के साथ ही कई अन्य जानकारियां भी साझा की जाएगी. साथ ही आने वाले समय में इसको और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.
डॉ. शशि वर्मा ने बताया कि फतेहपुर में स्थित केंद्र जिले का एक मात्र केंद्र है, जहां किसानों को प्रशिक्षण, कृषि सलाह के अलावा कृषक खेत पर अनुसंधान, प्रथम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन करने के साथ ही कृषक और कृषक महिलाओं में नवीनतम कृषि तकनीकियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए केंद्र की ओर से प्रक्षेत्र दिवस, किसान गोष्ठी, कृषि प्रदर्शनी, भ्रमण, कृषक वैज्ञानिक संवाद, बीजोपचार के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है.
केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. महेश चौधरी ने बताया किसान इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. ऐप के माध्यम सें एक क्लिक पर ही कृषि सें जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जिसमें बागवानी और पशुपालन भी सम्मिलित है इसकी जानाकरी किसान प्राप्त कर सकते है.
वर्तमान में अधिकतर किसानों के पास स्मार्ट फोन की पहुंच है इसके माध्यम सें मौसम से लेकर खेती-बाड़ी तक की जानकारी हासिल कर सकेगें. साथ ही इस ऐप के जरिए कृषि से संबंधित फोटो भेजकर ऐप के माध्यम सें ही समाधान भी मिल सकता है.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीकर जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित 3 कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को होने वाले ड्राई रन के लिए गुरुवार जिला मुख्यालय स्थित श्री राजकीय कल्याण चिकित्सालय में चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया.
सीकर चिकित्सा विभाग के निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए गुरुवार को जिले के संपूर्ण ब्लॉक्स से 11 चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कल्याण चिकित्सालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सीकर के डॉक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल जाखड़ हॉस्पिटल पलसाना और खंडेला सीएचसी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करवाया जाएगा और भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई कोरोना वैक्सीन हमें उपलब्ध होने के बाद पहले चरण में जिले के लगभग 10,000 फ्रंटलाइन चिकित्सा कर्मियों को लगाएगी जाएगी और दूसरे चरण में राजस्व विभाग के कर्मचारियों, नगर निकायों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
निर्मल सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण के लिए जिले में 150 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे. जिसके लिए हमने जिले की सीएचसी, पीएचसी और जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल का चयन किया है.