खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में पलसाना रोड पर स्थित गणेश धाम परिसर में बुधवार को कोविड सेंटर खोला जाएगा. दरअसल, जिले और ब्लॉक में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. जिसको लेकर मंगलवार को ब्लॉक के उच्च अधिकारियों ने परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर खंडेला में नया कोविड सेंटर खोला जाएगा, जिसको लेकर निरीक्षण किया गया है. सेंटर पर आने वाले मरीजों की देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसको ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- सीकर में SFI ने नई शिक्षा नीति का किया विरोध, जलाई प्रतियां
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश कुमार पारीक ने बताया कि कोविड सेंटर खोलने के लिए खंडेला का निरीक्षण किया गया और उपखंड अधिकारी के निर्देशन में सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. मरीजों के खाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी. खाने में शुद्धता और मात्रा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही आसपास के क्षेत्र और वातावरण का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुभाष यादव, तहसीलदार सुमन चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश पारीक, चिकित्सा प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. अशोक चौधरी, सफाई निरीक्षक हरि सिंह, उपखंड कार्यालय में कार्यरत राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे.