सीकर. बहुचर्चित नागवा मर्डर केस में फरार चल रहे आखिरी बदमाश और 5 हजार रुपए का इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साल 2005 में वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस ने उसको गुजरात से गिरफ्तार किया है. इस मामले में 11 लोगों को पहले ही आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है.
सीओ सिटी सौरभ तिवारी ने बताया कि साल 2005 में नागवा गांव में भगवान सिंह की हत्या की गई थी. आरोपियों ने सिंह को उसके घर में घुसकर मारा था. इसके बाद आरोपियों ने उसका शव छत से नीचे फेंक दिया था. बाद में ट्रैक्टर से बांधकर पूरे गांव में घुमाया था.
मामले में 11 आरोपी वारदात के बाद गिरफ्तार हो गए थे, जिनको कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. एक आरोपी पिछले महीने गिरफ्तार हुआ था और आखिरी आरोपी सुनील योगी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी गगनदीप सिंगला ने सदर थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने आरोपी के बारे में सुराग से तो पता चला कि वह गुजरात में अपने बच्चों को साथ रखता है. वहीं पर फरारी काट रहा है. पुलिस ने गुजरात जाकर आरोपी को पकड़ लिया.