ETV Bharat / state

सीकर: हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नाली में गिरा, टला बड़ा हादसा

श्रीमाधोपुर कस्बे के वार्ड 6 में एक बड़ी हादसा टल गया. बता दें कि साध्यावाली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाईन का तार टूट कर गिर गया. गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे, नहीं तो विद्युत लाईन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था.

sikar news, rajasthan news, hindi news, high tension wire broke
हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर नाली में गिरा
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 11:33 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे के वार्ड 6 साध्यावाली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाईन का तार टूट कर पहले एलटी लाईन पर व फिर नाली में गिर गया. यह तो लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

sikar news, rajasthan news, hindi news, high tension wire broke
आक्रोशित लोगों से समझाइश करती पुलिस

पवन कुमार शर्मा, गोपाल कुमावत ने बताया कि तार टूटकर नाली में गिरने से पटाखे जैसी आवाज आने लगी. जिसपर लोग घरों से बाहर आये तो मुख्य रास्ते में 11 हजार लाइन का तार पड़ा था. जिसके चलते नाली से धुंआ उठता देख लोग अंदर भाग गये और विद्युम विभाग में तार टूटने की सुचना दी.

पढ़ें- स्पेशल: महिला योद्धाओं के कोरोना से दो-दो हाथ! गांव के हर व्यक्ति के लिए बना रहीं मास्क

मौहल्ले के लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ढ़ाणी बिज्यावाली, साध्यावाली, राजीव कोलोनी और आस पास की दर्जन भर ढ़ाणियों को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते में दोपहर अचानक 11 हजार लाईन का तार टूट गया. इस रास्ते पर रोज सैकड़ों वाहन व लोग निकलते हैं. यह तो गनिमत थी कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे, नहीं तो विद्युत लाईन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था.

पहले भी किया था विरोध

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए नियम कायदे ताक में रख कर विभाग ने एलटी लाईन के उपर उसी पोल पर 11 हजार लाईन खेंच दी. उस समय भी मौहल्ले के लोगों ने काफी विरोध किया था. उपखण्ड अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक शिकयत दी थी, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि रास्ते में दिन भर आवागमन रहता है बच्चे आते जाते हैं, अगर इस समय लॉकडाउन नहीं होता तो जनहानि हो जाती.

पढ़ें- गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

लाईन ठीक करने आए कर्मचारियो का लोगों ने विरोध कर जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात कही. करीब एक घंटे के बाद सहायक अभियंता फूलचन्द जांगिड़ पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर आये. एएसआई अमीचन्द की समझाइश पर लोग शांत हुए व लाईन को जोड़ने का कार्य किया गया.

श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे के वार्ड 6 साध्यावाली कॉलोनी में मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाईन का तार टूट कर पहले एलटी लाईन पर व फिर नाली में गिर गया. यह तो लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

sikar news, rajasthan news, hindi news, high tension wire broke
आक्रोशित लोगों से समझाइश करती पुलिस

पवन कुमार शर्मा, गोपाल कुमावत ने बताया कि तार टूटकर नाली में गिरने से पटाखे जैसी आवाज आने लगी. जिसपर लोग घरों से बाहर आये तो मुख्य रास्ते में 11 हजार लाइन का तार पड़ा था. जिसके चलते नाली से धुंआ उठता देख लोग अंदर भाग गये और विद्युम विभाग में तार टूटने की सुचना दी.

पढ़ें- स्पेशल: महिला योद्धाओं के कोरोना से दो-दो हाथ! गांव के हर व्यक्ति के लिए बना रहीं मास्क

मौहल्ले के लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ढ़ाणी बिज्यावाली, साध्यावाली, राजीव कोलोनी और आस पास की दर्जन भर ढ़ाणियों को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते में दोपहर अचानक 11 हजार लाईन का तार टूट गया. इस रास्ते पर रोज सैकड़ों वाहन व लोग निकलते हैं. यह तो गनिमत थी कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में थे, नहीं तो विद्युत लाईन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था.

पहले भी किया था विरोध

कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए नियम कायदे ताक में रख कर विभाग ने एलटी लाईन के उपर उसी पोल पर 11 हजार लाईन खेंच दी. उस समय भी मौहल्ले के लोगों ने काफी विरोध किया था. उपखण्ड अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर तक शिकयत दी थी, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि रास्ते में दिन भर आवागमन रहता है बच्चे आते जाते हैं, अगर इस समय लॉकडाउन नहीं होता तो जनहानि हो जाती.

पढ़ें- गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

लाईन ठीक करने आए कर्मचारियो का लोगों ने विरोध कर जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर बुलाने की बात कही. करीब एक घंटे के बाद सहायक अभियंता फूलचन्द जांगिड़ पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर आये. एएसआई अमीचन्द की समझाइश पर लोग शांत हुए व लाईन को जोड़ने का कार्य किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.