सीकर. जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला आधा सफर तय कर चुका है. इसी दौरान राज्य सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसका इस वार्षिक फाल्गुन मेले पर काफी असर पड़ेगा. राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नगर निकाय क्षेत्र में बाजार रात्रि 10 बजे से बंद हो जाएंगे.
ऐसे में खाटूश्यामजी नगर पालिका क्षेत्र को सोमवार से रात्रि 10 बजे ही बाजार बंद करने होंगे. इस संबध में नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव ने बताया कि मेले के दौरान दर्शन व्यवस्था रात्रि 10 बजे तक ही रह रही है . सोमवार से श्याम मंदिर और गाइडलाइन के अनुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा एडिशनल एसपी भार्गव ने बताया कि नेगेटिव कोविड जांच लाने पर ही श्याम मंदिर में दर्शन हो सकेंगे. कोविड जांच नहीं लाने पर भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और श्रद्धालुओं को बिना दर्शन लौटना होगा.
पढ़ें- डूंगरपुर के सागवाड़ा में 22 मार्च से नाइट कर्फ्यू
इसके साथ ही 26 मार्च से श्याम बाबा के ऑनलाइन दर्शन ही होंगे. बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान एएसपी रतन लाल भार्गव ने राज्य सरकार के नई कोरोना गाइडलाइन के नए नियमों की जानकारी दी और कहा कि बाबा श्याम की नगरी में कल से रात्रि में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाजार व बाबा श्याम के पट बंद रहेंगे. 25 मार्च से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगी, वरना जिला स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 15 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा. इसके साथ ही नो मास्क नो एंट्री और सोशल डिस्टेंस की पालना करनी जरूरी होगी.