सीकर. शादी... माने दो दिलों की नई भोर, जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा, एक यादगार दिन और सबसे बड़ी जिम्मेदारी. हर कोई अपनी शादी को कभी न भूल सकने वाला पल बनाने की चाहत रखता है, फिर बात चाहे बारात रवानगी की हो या फिर दुल्हन की विदाई. यह शादी भी कुछ कम चर्चा में नहीं है और हो भी क्यों ना, आखिर दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा है.
दरअसल, जिले के नीमकाथाना इलाके के लाखा की नांगल गांव में भारतीय सेना के एक जवान की शादी आकर्षण का केंद्र बन गई. गांव के राहुल चौधरी की मंगलवार को शादी हुई, जिसकी बारात लग्जरी कार से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से झुंझुनू के सरदारपुरा गांव पहुंची. जब दूल्हे ने बारात के लिए गांव से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी, तो हैलीपेड पर देखने वालों का मजमा लग गया.
ग्राम सरपंच, जोगेन्द्र कुमार सिर्वा व कृष्ण कुमार ने बताया कि दूल्हा राहुल चौधरी भारतीय सेना का जवान है, जो लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहा है. बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर उसकी शादी सरदारपुरा निवासी कोमल के साथ तय हुई थी. राहुल की बारात मंगलवार को हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. ऐसे में जब दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने के लिए जवान ने उड़ान भरी, तो गांव के अलावा नजदीकी गांवों के भी काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. इस दौरान राहुल ने हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. यह नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ी. आलम यह था कि लोग सुबह से ही हेलीपैड के आसपास लोग जुट गए थे. हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बच्चे, महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हा आर्मी में क्लर्क की नौकरी करता है. सुरक्षा को लेकर पुलिस व फायर ब्रिगेड गाड़ी भी मौजूद रही.