फतेहपुर (सीकर). कस्बे स्थित एशिया के सबसे बड़े भेड़ प्रजनन केन्द्र को चालू रखवाने के लिए कर्मचारियों ने विधायक हाकम अली खान का अभिनंदन किया. इस दौरान विधायक हाकम अली ने कहा कि इस भेड़ प्रजनन केन्द्र को नई उंचाईयों पर लेकर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि नई योजनाएं लाकर और बजट लाकर इसका विकास करेंगे. विधायक हाकम अली खान शनिवार को भेड़ प्रजनन केन्द्र में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भेड़ प्रजनन केन्द्र के उपनिदेशक रामेश्वरलाल ने की. कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी, रामगढ़ पालिकाध्यक्ष दूदाराम चौहला, उपाध्यक्ष जमील कुरैशी, देहात ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह नेहरा, सरपंच संघ अध्यक्ष आबिद हुसैन, भागीरथ सिंह नेहरा, राजपूत महासभा के पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह कारंगा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि अब इस केन्द्र का इस तरह से विकास करना है कि आगामी वर्षों में इसका यादा फायदा लोगों को मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बंद करने का प्लान कर लिया था, लेकिन उनके आग्रह का आदेश वापस लिए गए है. यहां पर बकरी पालन सहित अन्य योजनाएं लाई जाएगी और भवन के लिए बजट लाया जाएगा.
इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि देश में धीरे-धीरे निजीकरण बढ़ रहा है. सरकार इसे भी बंद करना चाहती थी. इसलिए जिस भी सरकारी संस्थान को टारगेट किया जाएं, उसी के साथ लोगों को विरोध करना चाहिए. डॉ. अशोक ने केन्द्र की कई समस्याओं को लेकर बात रखी. उपनिदेशक रामेश्वरलाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
51 किलो वजनी माला से किया विधायक का अभिनंदन
भेड़ प्रजनन केन्द्र के कर्मचारियों ने 51 किलो वजनी माला से विधायक हाकम अली खां का अभिनंदन किया. इस दौरान केन्द्र के डॉ दानबिहारी गर्ग, डॉ गोरीशंकर, विजय चौहान, सुरेश शर्मा, डॉ. यासीन बेहलीम, धर्मपाल ढाका, धर्मवीर मान, रवि बिजारणियां सहित कई लोग मौजूद रहे. समारोह में डॉ. इश्तियाक अहमद ने केन्द्र पर अन्य योजनाएं जैसे बकरी पालन, अन्य भेड़ों की नस्लें, भेड़ और बकरियों का पशुपालकों के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाने और वेटनरी कॉलेज खुलवाने की मांग की. इस पर विधायक ने आश्वासन दिया.