ETV Bharat / state

भाजपा ने पितलिया को डरा धमका कर व्यवसाय को चौपट करने की धमकी देकर प्रजातंत्र की हत्या की: गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में समिति के साधारण सभा की पहली बैठक में शिरकत की. मीटिंग के बाद डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि पितलिया को डरा धमका कर व्यवसाय को चौपट करने की धमकी देकर प्रजातंत्र की हत्या की गई है. यह निंदनीय है.

govind singh dotasara,  sikar news
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 9:45 PM IST

सीकर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ पहुंचे. उन्होंने लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में समिति के साधारण सभा की पहली बैठक में शिरकत की. लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अनेक जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई.

पढे़ं: EWS वर्ग के आरक्षण के लिए केंद्र सरकार भी लागू करे राजस्थान मॉडल, लाखों युवाओं को मिलेगा लाभः प्रताप सिंह खाचरियावस

गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पानी की समस्या के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की लाभकारी योजना है, इसका प्रचार-प्रसार कर इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. पत्रकारों से रूबरू होते हुए डोटासरा ने भाजपा सरकार पर डरा धमकाकर प्रजातंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया.

गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर हमला

उन्होंने कहा कि पितलिया को डरा धमका कर व्यवसाय को चौपट करने की धमकी देकर प्रजातंत्र की हत्या की गई है. यह निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में सवा 2 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य के चलते उपचुनावों में भारी मतों से विजयी होगी.

रोड़वेज के सेवानिवृत कर्मचारियों का प्रदर्शन

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों ने पेंशन भुगतान, बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर सेवानिवृत कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित केन्दीय बस डिपो पर एकदिवसीय धरना दिया. कर्मचारियों ने राज्य सरकार एवं निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सीकर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ पहुंचे. उन्होंने लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में समिति के साधारण सभा की पहली बैठक में शिरकत की. लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया. बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अनेक जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई.

पढे़ं: EWS वर्ग के आरक्षण के लिए केंद्र सरकार भी लागू करे राजस्थान मॉडल, लाखों युवाओं को मिलेगा लाभः प्रताप सिंह खाचरियावस

गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पानी की समस्या के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. चिरंजीव स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की लाभकारी योजना है, इसका प्रचार-प्रसार कर इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. पत्रकारों से रूबरू होते हुए डोटासरा ने भाजपा सरकार पर डरा धमकाकर प्रजातंत्र का गला घोटने का आरोप लगाया.

गोविंद सिंह डोटासरा का बीजेपी पर हमला

उन्होंने कहा कि पितलिया को डरा धमका कर व्यवसाय को चौपट करने की धमकी देकर प्रजातंत्र की हत्या की गई है. यह निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में सवा 2 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य के चलते उपचुनावों में भारी मतों से विजयी होगी.

रोड़वेज के सेवानिवृत कर्मचारियों का प्रदर्शन

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों ने पेंशन भुगतान, बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर सेवानिवृत कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित केन्दीय बस डिपो पर एकदिवसीय धरना दिया. कर्मचारियों ने राज्य सरकार एवं निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.