ETV Bharat / state

नीमकाथाना नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक संपन्न, 117 करोड़ रुपए का बजट पारित

नीमकाथाना नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान की अध्य्क्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में 117 करोड़ 27 लाख 74 हजार रुपए का बजट पारित किया गया. बैठक में सीवरेज रोड निर्माण, नाली निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.

neemkathana news, budget in neemkathana municipality
नीमकाथाना नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक संपन्न
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:42 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान की अध्य्क्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में 117 करोड़ 27 लाख 74 हजार का बजट पारित किया गया. बैठक में सीवरेज रोड निर्माण नाली निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में वित्त वर्ष 2020 में 2021 का पूर्ण नियोजित बजट तथा वर्ष 2019 और 2020 के वास्तविक अंक का अनुमोदन किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 में सीवरेज के लिए 80 करोड़ रुपए, सड़क निर्माण, नाली निर्माण और रिपेयर के लिए 6 करोड़ रुपए 14वा वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग के तहत सड़क नाली निर्माण पर सफाई व्यवस्था रोशनी व्यवस्था पर 20 करोड़ पचास लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

नीमकाथाना नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक संपन्न

पेयजल व्यवस्था के लिए 50 लाख का प्रावधान रखा गया. इसके साथ ही शहर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के लिए बजट पारित किया गया. बैठक एक या अधिक सार्वजनिक मार्गों स्थानों और भवनों में रोशनी समिति महिला और बाल विकास गरीबी उन्मूलन सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जरूरतमंद व्यक्तियों समिति का गठन किया गया. विज्ञापन उप विधियों स्वीकृत किया गया. भवन विनिमय 2020 लागू करने के संबंध में राज्य सरकार को स्वीकृति भिजवाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर 18 19 20 में मकानों के ऊपर से गुजर रही के लिए निर्णय लिया गया.

खेतड़ी मोड़ से कपिल कुंज तक सब जेल से कोटपूतली रोड पर नगर पालिका सीमा तक तक रोड चौड़ीकरण कराने तैयार कराने की स्वीकृति निर्माण कार्य होने वाले की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इसके साथ ही भाजपा पार्षदों ने बैठक में हंगामा किया. भाजपा पार्षदों का आरोप था कि कांग्रेस ने बहुमत के चलते तुगलकी तरीके से बजट को पारित किया है. विकास के कार्यों को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. भाजपा के प्रतिपक्ष नेता महेंद्र गोयल ने कहा कांग्रेस ने बहुमत के आधार पर बजट को पारित किया सदन में किसी भी प्रकार के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा नहीं की गई.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान' लॉन्च, डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अनुशंसा के अनुसार 25 लाख रुपए के विकास के कार्य करवाए. साथी उन्होंने कहा कि हर वर्ष विकास के कार्यों के नाम पर 100 करोड़ रुपए सीवरेज के नाम पर पारित किए जाते हैं, लेकिन कहीं भी विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों का पूरी तरह से कांग्रेसी करण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले निजी बस स्टैंड का उद्घाटन कार्यक्रम समारोह था, उसमें भाजपा के पार्षदों को नहीं बुलाया गया.

साथ ही उन्होंने मांग की है कि सुभाष मंडी स्थित पुराना बस स्टैंड फिर से चालू करवाया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके. बस स्टैंड दूसरी जगह शिफ्ट करने से लोगों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है. इसके साथ ही आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में नगर पालिका पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा, उपाध्यक्ष महेश मेगोटिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोचद दीवान सहित भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे.

नीमकाथाना (सीकर). नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान की अध्य्क्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में 117 करोड़ 27 लाख 74 हजार का बजट पारित किया गया. बैठक में सीवरेज रोड निर्माण नाली निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में वित्त वर्ष 2020 में 2021 का पूर्ण नियोजित बजट तथा वर्ष 2019 और 2020 के वास्तविक अंक का अनुमोदन किया गया. वित्तीय वर्ष 2021-22 में सीवरेज के लिए 80 करोड़ रुपए, सड़क निर्माण, नाली निर्माण और रिपेयर के लिए 6 करोड़ रुपए 14वा वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग के तहत सड़क नाली निर्माण पर सफाई व्यवस्था रोशनी व्यवस्था पर 20 करोड़ पचास लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है.

नीमकाथाना नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक संपन्न

पेयजल व्यवस्था के लिए 50 लाख का प्रावधान रखा गया. इसके साथ ही शहर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के लिए बजट पारित किया गया. बैठक एक या अधिक सार्वजनिक मार्गों स्थानों और भवनों में रोशनी समिति महिला और बाल विकास गरीबी उन्मूलन सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जरूरतमंद व्यक्तियों समिति का गठन किया गया. विज्ञापन उप विधियों स्वीकृत किया गया. भवन विनिमय 2020 लागू करने के संबंध में राज्य सरकार को स्वीकृति भिजवाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा वार्ड नंबर 18 19 20 में मकानों के ऊपर से गुजर रही के लिए निर्णय लिया गया.

खेतड़ी मोड़ से कपिल कुंज तक सब जेल से कोटपूतली रोड पर नगर पालिका सीमा तक तक रोड चौड़ीकरण कराने तैयार कराने की स्वीकृति निर्माण कार्य होने वाले की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. इसके साथ ही भाजपा पार्षदों ने बैठक में हंगामा किया. भाजपा पार्षदों का आरोप था कि कांग्रेस ने बहुमत के चलते तुगलकी तरीके से बजट को पारित किया है. विकास के कार्यों को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. भाजपा के प्रतिपक्ष नेता महेंद्र गोयल ने कहा कांग्रेस ने बहुमत के आधार पर बजट को पारित किया सदन में किसी भी प्रकार के विकास के कार्यों को लेकर चर्चा नहीं की गई.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया अभियान' लॉन्च, डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक वार्ड में पार्षदों की अनुशंसा के अनुसार 25 लाख रुपए के विकास के कार्य करवाए. साथी उन्होंने कहा कि हर वर्ष विकास के कार्यों के नाम पर 100 करोड़ रुपए सीवरेज के नाम पर पारित किए जाते हैं, लेकिन कहीं भी विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों का पूरी तरह से कांग्रेसी करण कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले निजी बस स्टैंड का उद्घाटन कार्यक्रम समारोह था, उसमें भाजपा के पार्षदों को नहीं बुलाया गया.

साथ ही उन्होंने मांग की है कि सुभाष मंडी स्थित पुराना बस स्टैंड फिर से चालू करवाया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके. बस स्टैंड दूसरी जगह शिफ्ट करने से लोगों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है. इसके साथ ही आमजन को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में नगर पालिका पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा, उपाध्यक्ष महेश मेगोटिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोचद दीवान सहित भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.