सीकर. नीमकाथाना में इस बार साइबर ठग ने एक नए तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. साइबर ठगों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर एक युवक के खाते से करीब सवा लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें. जयपुर: नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को गुहाला की ढाणी निवासी मोती सिंह के पिता ओमप्रकाश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उनका बेटा राहुल सैनी जो को दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता है. जिसका खाता नीमकाथाना एसबीआई बैंक में है.
उसके मोबाइल पर 1 लाख 25 हजार रुपये कटने का मैसेज आया. क्रेडिट कार्ड से तीन अलग-अलग बैंकों से पैसा कटा है. जबकि राहुल ने कभी क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.