फतेहपुर (सीकर). जिले के दादिया थाने इलाके के कटराथल और भदवासी गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं.
कोतवाल इंद्राज मरोडिया ने बताया कि दादिया थाना पुलिस ने उन्हें सूचना दी थी कि मंडावा से फतेहपुर के रास्ते पर देर रात फायरिंग करने वाले आरोपी आ रहे हैं. उक्त गाड़ी में सवार अपराधियों के पास अवैध हथियार है. वो कोई गंभीर आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं. सूचना पर जाप्ता और मुखबिर को अलर्ट किया गया.
पुलिस को देख फरार होने का किया प्रयास : उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि उक्त संदिग्ध वाहन ग्राम रिणाउ बीड से होता हुआ ग्राम माण्डेला छोटा की तरफ निकला है. पुलिस संदिग्ध वाहन की तलाश के लिए निकली. इस बीच ग्राम नयाबास और बीकमसरा के बीच वाहन दिखाई दिया. वाहन के नजदीक जाने पर पुलिस को देखकर अपराधियों ने वाहन को भगाया. इस पर पुलिस ने वाहन का पीछा किया. हाईवे पर चढ़ने वाले रास्ते को पुलिस टीम ने ब्लॉक कर दिया, जिससे वाहन में सवार अपराधी पुलिस जाप्ते से घिरा पाकर गाड़ी को सड़क पर छोड़ भागने लगे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें : पुरानी रंजिश में युवक की गर्दन काटकर नृशंस हत्या, एसपी बोले- दो हत्यारे किए डिटेन
चारों अपराधियों की पहचान सरजीत नेहरा पुत्र सुभाष चन्द्र नेहरा बीबीपुर बड़ा थाना सदर फतेहपुर, राहुल पुत्र चन्दुराम थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर, रणवीर सिंह पुत्र रामलाल मरडाटू बड़ी थाना सदर फतेहपुर और आकाश उर्फ जैफ उर्फ हंसराज पुत्र ओमप्रकाश जाति थाना दादिया के रूप में हुई है. इनके कब्जे से दो अवैध देसी कट्टे और कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी सरजीत पूर्व में लूट की दो वारदात में गिरफ्तार हो चुका है. इसी तरह आरोपी राहुल भी पूर्व में लूट और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है.