खण्डेला (सीकर). कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर मरीजो को फल वितरित किया गया. साथ ही बाजिया ने चिकित्सालय की समस्याओं से डॉक्टरों को अवगत करवाया.
पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया. बाजिया ने अस्पताल की समस्याओं से डॉक्टरों को अवगत करवाया गया. बाजिया ने कहा कि अस्पताल में जो प्रमुख समस्या सामने आई है. उसमें अस्पताल के बाहर लगी हाईमास्क लाइट का बन्द होना है.
पढे़ं- सीकर कांस्टेबल सुसाइड केस: तीसरे दिन भी परिजनों ने नही उठाया शव, पुलिस ने जारी किया नोटिस
उन्होंने कहा कि नगरपालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए. लाइट बन्द होने से रात में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बाजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई करना, झाड़ू लगाना सहित अन्य सेवा के कार्य किये जा रहे हैं. इस अवसर पर नटवर पारीक, शंकर लाटा, गुलाब गोयल, कैलाश पारीक, अब्दुल सलाम, महेश शर्मा, सतीश पंसारी, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.