खण्डेला (सीकर). पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने वर्तमान राज्य सरकार पर खण्डेला विधानसभा में विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया.
जिसके बाद पूर्व मंत्री बाजिया ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शिवदयाल मीणा को पत्र लिखते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र खंडेला में मेरे विधानसभा सदस्य रहते हुए खंडेला क्षेत्र में 4 सिंगलफेस ट्युबवैल के कार्य आदेश जारी किए गए थे तथा राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 100 हैंडपंपों में से 45 हैंडपंपों के कार्य आदेश जारी हुए थे. लेकिन वर्तमान सरकार की द्वैषतापूर्ण नीति के कारण 4 सिंगलफेस ट्यूबवैल और 45 हैंड पंप कार्य आदेश जारी होने के बाद भी ड्रिल नहीं हो पाए हैं.
पढ़ेंः सीकर कांस्टेबल आत्महत्या केस : झुंझुनू में भीम सेना ने किया विरोध प्रदर्शन
उपरोक्त कार्यो की स्वीकृति एवं कार्य आदेश जारी होने के बाद भी कार्य नही किये गए. यदि अभी भी कार्य अतिशीघ्र शुरू नही किये जाते हैं. तो जनहित को ध्यान में रखते हुए न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जाएगी. साथ ही कहा कि कस्बे में लगी हुई करोड़ो की लागत से बनी हाई मास्ट लाइटों की भी सार संभाल नही की जा रही है.