दांतारामगढ़ (सीकर). देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते आमजन घरों में कैद है. ऐसे में मुम्बई के नितेश मेहता, सांवरमल कानोडिया और दिल्ली के अजय अग्रवाल 2 अप्रैल से दांतारामगढ़ के दांता, खाचरियावास, बाय, खाटूश्यामजी, हनुमानपुरा सहित अन्य गांवों में प्रतिदिन 200 पैकेट दूध और 500 किलोग्राम मिठाई बनाकर जरूरतमंदों में घर-घर जाकर बांट रहे हैं.
साथ ही खाटूश्यामजी अस्पताल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन खाटूश्यामजी और नगरपालिका प्रबंधन खाटूश्यामजी को भाजपा नेता पवन पुजारी ने सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाए है. नगरपालिका परिसर में रमजान खान ने दांतारामगढ़ थाने में थाना प्रभारी लालसिंह, नगरपालिका आयुक्त कमलेश कुमार मीणा और सीएचसी में डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल, थानाधिकारी मनीष शर्मा को को सैनिटाइजर और मास्क प्रदान किए.
यह भी पढ़ें- रींगस में लोगों ने डीलर पर लगाया राशन का सामान हड़पने का आरोप
लॉकडाउन के चलते गरीब और दिहाड़ी मजदूर पिछले 12 दिनों से अपने घरों और कच्चे झोपड़ियों में कैद हैं. इनके सामने खाने-पीने की खाद्य सामग्री की समस्या हुई, तो भामाशाह इनकी मदद के लिए आगे आकर इनकी समस्या हल कर दी है.