सीकर. जिले में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. अमूमन शिवरात्रि के बाद जिले में गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार शिवरात्रि के बाद अचानक से मौसम में बदलाव आया है. एक दिन बादल छाए रहने के बाद लगातार दो दिन से घना कोहरा छाया हुआ है. इस कोहरे की वजह से ज्यादातर फसलों को फायदा होगा. क्योंकि फसलें इस समय पकाव के दौर में है.
पढ़ें: जिस स्कूल में पढ़े उसी स्कूल में संभागीय आयुक्त का हुआ सम्मान, पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन
लेकिन अचानक सर्दी बढ़ने से एक बार फिर लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं. सीकर जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर रविवार को सुबह का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जिले में दोपहर बाद तेज धूप भी खिलती हुई नजर आई है. इस वजह से गर्मी का असर रहता है लेकिन रात होते ही फिर से सर्दी का असर बढ़ जाता है.
प्रदेश में लौटी सर्दी, 2 दिन तक मौसम में नहीं होगा कोई बदलाव
प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जहां बीते कुछ दिनों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, तो वहीं एक फिर तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के दिन के तापमान 25 से 30 डिग्री तक दर्ज किया गया है. बाड़मेर में दिन का तापमान 29 डिग्री है और रात में अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री तक दर्ज किया गया है.