नीमकाथाना (सीकर). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने प्रेस वार्ता कर दूल्हा-दुल्हन फायरिंग मामले में खुलासा किया है. रतन लाल भार्गव ने बताया कि12 दिसम्बर को करीब 11 बजे दूल्हे की गाड़ी का आरोपियों ने भराला मोड़ से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर का पीछा करना शुरू किया और जीर को चौकी बालाजी के पास मोटरसाइकिल को दूल्हे की गाड़ी के आगे लगाकर रुकवा लिया. जिसके बाद गाड़ी पर फायरिंग कर दी. जिससे दुल्हन कोमल और दूल्हा संजू घायल हो गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग से घबराए ड्राइवर ने गाड़ी नीमकाथाना की ओर मोड़ दी. इसके बाद आरोपी भाग गए. घटना की सूचना पर सदर थाना अधिकारी और पाटन थाना अधिकारी ने आरोपियों का पीछा किया. पाटन के पास एक जंगल में आरोपियों के छिपे की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी इंद्राज ने पाटन थानाधिकारी पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी.
पढ़ें: नीमकाथाना गोलीकांड : दूल्हा-दुल्हन पर फायरिंग में एक और आरोपी गिरफ्तार, बिंदौरी के दौरान ही हत्या की रची थी साजिश
मुख्य आरोपी इंद्राज गुर्जर और आरोपी कालू गुर्जर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 3 ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने हेमराजपुरा के रहने वाले किशन कुमार और दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
घटना के 2 दिन पहले ही आरोपियों ने सुरपुरा में जाकर दूल्हे को मारने की योजना बनाई थी. लेकिन रास्ते में नयाबास गांव के पास साइड देने की बात को लेकर उनका किसी के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद मारपीट के कारण आरोपी आधे रास्ते से ही वापस लौट आए. नीमकाथाना में बैठकर आरोपियों ने 12 दिसम्बर को दूल्हे और दुल्हन को मारने की योजना बनाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने परिजनों लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले में जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए किसी भी प्रकार का प्रदर्शन घटना को लेकर लोग ना करें. पुलिस ने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी, बसपा नेता राजेश भाई, डॉ. सुरेश मीणा, विजय माली, सांवलराम यादव सहित कई लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.