दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के रामगढ़ कस्बे में रावणियों की ढाणी में स्थित बाजरे की फसल में अचानक आग लग गई. जिससे फसल के करीब 800 बोझ जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1 बजे खेत में पड़ी बाजरे की फसल में आग लग गई थी. जिससे कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और कटी फसल के 800 बोझ व एक बड़ा खेजड़ी का पेड़ जलकर राख हो गया.
इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और पानी के टैंकर मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसके बाद आग की सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल यादव भी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना तहसीलदार गंभीर सिंह को दी.
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि किसान के खेत में पड़े बाजरे की फसल के बोझ में कैसे आग लगी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं पुलिस ने पीड़ित किसान की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी, वो सिर्फ राजनीति करते हैं: रामचरण बोहरा
बता दें कि दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र की यह दूसरी घटना है. शुक्रवार को पचार स्कूल में लगी आग में भी लाखों का नुकसान विद्यालय को उठाना पड़ा था और शनिवार को किसान को 800 सौ बोझ आग के हवाले हो गए हैं.
सीकर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक..
सीकर जिला दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के पचार गांव में स्थित श्री ब्रह्मचारी नेमीचन्द गंगवाल राजकीय उच्च मा. विद्यालय में शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे भीषण आग लग गई. इसमें लैब में रखे लाखों का सामान जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग स्कूल की और दौड़े चले आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.