नीमकाथाना (सीकर). रेलवे फाटक-76 पर बने आरओबी के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे. जिसके बाद आरओबी से हैवी ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. वहीं एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी और पालिका इंजीनियर्स से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही रूडसिको और इरकॉन अधिकारियों को सीआरपीसी की धारा 133 में नोटिस जारी कर तलब किया गया है.
नीमकाथाना के एलसी नं. 76 में बनें आरओबी के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए रूडसिको अधिकारियों से वार्ता के बाद निर्माण कंपनी के खिलाफ पलिका ईओ को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं. वहीं परियोजना निदेशक रूडसिको, अतिरिक्त मुख्य अभियंता रूडसिको, प्रोजेक्ट डायरेक्टर इरकॉन को सीआरपीसी की धारा 133 में नोटिस जारी कर मानव जीवन को संकट में डालने पर तलब किया गया है. बता दें कि मामले में गुरूवार शाम को पुलिस ने आरओबी से हैवी ट्रैफिक बंद करवा दिया.
ये पढ़ेंः JLF 2020 : एनआरसी और सीएए का रिश्ता खतरनाक- नंदिता दास
एसडीएम साधुराम जाट ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ने के मामले में शिकायतें मिली थी. नगर पालिका अधिकारियों के साथ मौका निरीक्षण किया गया. पालिका ईओ सलीम खान ने भी इंजीनियरों से रिपोर्ट ली थी. जिसके बाद रूडिसको और इरकॉन अधिकारियों को पत्र लिखा गया था. लेकिन, रूडसिको और इनकॉन ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कार्रवाई की गई है. एसडीएम साधुराम जाट ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन और पालिका इंजीनियरों से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. आरओबी के ज्वाइंट का गैप बढ़ने पर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई थी.
ये पढ़ेंः कांग्रेस शासित हर राज्य की विधानसभा में पारित होगा CAA के खिलाफ प्रस्ताव : पायलट
पुलिस ने कराया ट्रैफिक डाइवर्ट
एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने आरओबी के दोनों तरफ बैरिगेटिंग लगाकर ट्रैफिक बंद कर दिया. अब नीमकाथाना से होकर सीकर-दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को खेतड़ी मोड़ से भूदोली रोड होते हुए निकाला जा रहा है. वहीं छोटे वाहनों को अंडरपास होकर निकाला जा रहा है. खेतड़ी-जयपुर के ट्रैफिक को भी भूदोली रोड़ होते हुए डाइवर्ट किया गया है.