सीकर. नगर परिषद के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी वक्त भी निकल चुका है. इस बार सीकर नगर परिषद के चुनाव में सबसे खास बात यह देखने को मिली कि हमेशा से यहां बोर्ड बनाने वाली कांग्रेस इस बार आपसी कलह और गुटबाजी के चलते डरी हुई नजर आई.
वहीं, पार्टी में आपसी गुटबाजी और भितरघात को देखते हुए कांग्रेस ने यहां अपने प्रत्याशी घोषित कर उनकी लिस्ट सार्वजनिक नहीं की. कांग्रेस को जिन प्रत्याशियों को टिकट देना था उनसे सीधे नामांकन दाखिल करवा दिया और अब सिंबल वहां भेज दिए जाएंगे.
नामांकन के लिए मंगलवार को 03:00 बजे तक का समय तय किया गया था. जिन प्रत्याशियों को कांग्रेस ने इशारा कर दिया था उन्होंने 3 दिन पहले से अपने नामांकन दाखिल करने शुरु कर दिए. लेकिन कई वार्डों में कांग्रेस के सिंबल पर ही 2 से 3 आवेदन भरे गए हैं.
पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से एक-एक वार्ड में कई दावेदारों के चलते कई वरिष्ठ नेताओं के बीच भी खींचतान चल रही थी. वहीं, दूसरी ओर शहर विधायक राजेंद्र पारीक अपने क्षेत्र में किसी दूसरे नेता का दखल नहीं चाहते थे. जिसके चलते कांग्रेस की सूची तक बाहर नहीं आई. बता दें कि हमेशा से सीकर नगर परिषद में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला है.
चुनाव से पहले ही सभापति के लिए लॉबिंग
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने अभी से सभापति के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है और इसमें मौजूदा सभापति और राजेंद्र पारीक से सबसे विश्वसनीय जीवन खान को आगे माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभापति के लिए दावेदारी करने वाले कई दिग्गजों के कांग्रेस ने टिकट काट दिए हैं. इसमें मौजूदा शहर अध्यक्ष का नाम भी सामने आ रहा है जो सभापति पद के लिए खुद को बड़ा दावेदार बता रहे थे.