ETV Bharat / state

सीकर: खाटूश्यामजी में किसान विरोधी बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन - farmers protest in sikar

सीकर के खाटूश्यामजी में 25 सितंबर को किसानों ने कृषि बिलों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने सरकार पर औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.

farmers protest in sikar,  Bharat band
खाटूश्यामजी में किसान विरोधी बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 6:30 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). 25 सितंबर को देशभर में किसानों ने भारत बंद का एलान किया था. किसान पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार उन कृषि बिलों को वापस ले. इसी के विरोध में किसान संगठनों ने 25 सितंबर को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. खाटूश्यामजी में भी किसानों ने बिलों का विरोध किया.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020: दांतारामगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों में होंगे दूसरे चरण में मतदान, 129 वार्डपंच निर्विरोध चुने गए

किसानों का कहना था कि एक और तो कोरोना में जहां किसानों की आर्थिक हालात पहले से ही खराब हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार कृषि बिलों के माध्यम से किसानों को बर्बाद करने पर आमादा है. किसानों का आरोप है कि एमएसपी का इन कृषि बिलों में कहीं जिक्र नहीं है. सरकार मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. किसान रामदेव सिंह ने कहा कि लगातार विरोध के बाद भी सरकार ने बिलों को संसद से पास करवा दिया. इससे साफ है कि सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है.

खंडेला में भी प्रदर्शन

सीकर के खंडेला में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की है.

दांतारामगढ़ (सीकर). 25 सितंबर को देशभर में किसानों ने भारत बंद का एलान किया था. किसान पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार उन कृषि बिलों को वापस ले. इसी के विरोध में किसान संगठनों ने 25 सितंबर को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. खाटूश्यामजी में भी किसानों ने बिलों का विरोध किया.

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020: दांतारामगढ़ की 30 ग्राम पंचायतों में होंगे दूसरे चरण में मतदान, 129 वार्डपंच निर्विरोध चुने गए

किसानों का कहना था कि एक और तो कोरोना में जहां किसानों की आर्थिक हालात पहले से ही खराब हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार कृषि बिलों के माध्यम से किसानों को बर्बाद करने पर आमादा है. किसानों का आरोप है कि एमएसपी का इन कृषि बिलों में कहीं जिक्र नहीं है. सरकार मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ मिलकर किसानों को गुलाम बनाना चाहती है. किसान रामदेव सिंह ने कहा कि लगातार विरोध के बाद भी सरकार ने बिलों को संसद से पास करवा दिया. इससे साफ है कि सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं है.

खंडेला में भी प्रदर्शन

सीकर के खंडेला में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.