सीकर. जिले में निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को देर रात तक सभी ईवीएम मशीनें सीकर के श्री कल्याण गर्ल्स कॉलेज में पहुंच गई. यहीं पर मंगलवार को सीकर नगर परिषद की मतगणना होगी. इसके लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.
बता दें कि सीकर का मतगणना स्थल कल्याण गर्ल्स कॉलेज में बनाया गया है. तो वहीं नीमकाथाना की मतगणना कमला मोदी कॉलेज में होगी और खाटू श्याम जी की मतगणना वहां के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी. शनिवार रात तक ईवीएम को एस के गर्ल्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में संग्रहित किया गया है. इस दौरान देर रात तक प्रशासन के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे.
पहले घंटे में ही जारी हो जाएंगे परिणाम
अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि वार्ड डोकी परिणाम जारी होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और मतगणना शुरू होने के 1 घंटे बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर वार्ड के लिए अलग से मतगणना दल बनाया गया है लेकिन काफी वार्डों में तो एक-एक बूथ पर ही मतदान हुआ है इसलिए एक ही ईवीएम का बटन दबाते ही वहां का परिणाम सामने आ जाएगा.
पढ़ेंः सीकर में निकाय चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, लाठीचार्ज के बाद कई युवक हिरासत में
जिन वार्डों में 2 बूथ बनाए गए है वहां भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा क्योंकि दो ईवीएम से ही परिणाम सामने आना है और इससे ज्यादा ईवीएम किसी वार्ड में नहीं लगाई गई है. प्रशासन का दावा है कि मतगणना शुरू होने के बाद 1 घंटे में सभी परिणाम जारी हो जाएंगे. सीकर शहर में 65 वार्ड हैं इनमें से एक में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. इसलिए 64 वार्डों की मतगणना होनी है.