ETV Bharat / state

डॉ. नेहा शेखावत बनीं भारतीय सेना में कैप्टन, कुछ समय पहले कोरोना से हुआ था पिता का निधन - नेहा शेखावत भारतीय सेना में कैप्टन

सीकर के खंडेला में रहने वाली डॉ. नेहा शेखावत भारतीय सेना में कैप्टन बनी हैं. हाल ही में उनके पिता का कोरोना के कारण निधन हो गया था. जिसके बाद भी नेहा लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहीं.

सीकर न्यूज, डॉ. नेहा बनी भारतीय सेना में कैप्टन
डॉ. नेहा बनी भारतीय सेना में कैप्टन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 9:00 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के (माधोकावास) कांवट निवासी डॉ. नेहा शेखावत पुत्री उम्मेद सिंह शेखावत भारतीय सेना में कैप्टेन बनी हैं. कुछ दिन पहले ही नेहा के पिता का कोरोना से निधन हो गया था.

बेटी ने पिता के सपने को पूरा किया

बेटी ने पिता के सपने को पूरा कर पिता को श्रद्धांजलि दी. पिता ने बेटी नेहा को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाया और आर्मी में अधिकारी पद पर देखना चाहते थे. सपना पूरा होने से पहले ही नेहा के पिता का निधन हो गया.

सीकर न्यूज, डॉ. नेहा बनी भारतीय सेना में कैप्टन
डॉ. नेहा बनी भारतीय सेना में कैप्टन

भाजपा मण्डल अध्यक्ष कांवट रंगलाल स्वामी ने बताया कि नेहा के पिता भी आर्मी स्कूल जयपुर में अध्यापक थे. नेहा का एक छोटा भाई है. वह इंजीनियरींग की पढ़ाई कर प्राइवेट जॉब कर रहा है. माता सुनीता कंवर गृहणी हैं.

पढ़ें- CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

गांव में खुशी की लहर

डॉ. नेहा शेखावात धौलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर पाली जिले में पिछले एक साल से चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. पिता उम्मेद सिंह का 16 मई को कोरोना से आरएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया.

नेहा ने परिवार के साथ ही रहकर जयपुर में शिक्षा प्राप्त की. डॉ. नेहा शेखावात ने क्षेत्र का और माता पिता का नाम रोशन किया है. माधोकाबास गांव के सभी निवासियों ने बेटी के कैप्टन बनने पर खुशी जाहिर की है.

खंडेला (सीकर). जिले के (माधोकावास) कांवट निवासी डॉ. नेहा शेखावत पुत्री उम्मेद सिंह शेखावत भारतीय सेना में कैप्टेन बनी हैं. कुछ दिन पहले ही नेहा के पिता का कोरोना से निधन हो गया था.

बेटी ने पिता के सपने को पूरा किया

बेटी ने पिता के सपने को पूरा कर पिता को श्रद्धांजलि दी. पिता ने बेटी नेहा को पढ़ा लिखा कर डॉक्टर बनाया और आर्मी में अधिकारी पद पर देखना चाहते थे. सपना पूरा होने से पहले ही नेहा के पिता का निधन हो गया.

सीकर न्यूज, डॉ. नेहा बनी भारतीय सेना में कैप्टन
डॉ. नेहा बनी भारतीय सेना में कैप्टन

भाजपा मण्डल अध्यक्ष कांवट रंगलाल स्वामी ने बताया कि नेहा के पिता भी आर्मी स्कूल जयपुर में अध्यापक थे. नेहा का एक छोटा भाई है. वह इंजीनियरींग की पढ़ाई कर प्राइवेट जॉब कर रहा है. माता सुनीता कंवर गृहणी हैं.

पढ़ें- CM सिटी में खाकी शर्मसार, 6 लाख रुपए ठगी के मामले में 3 कांस्टेबल सहित थानाधिकारी निलंबित

गांव में खुशी की लहर

डॉ. नेहा शेखावात धौलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर पाली जिले में पिछले एक साल से चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं. पिता उम्मेद सिंह का 16 मई को कोरोना से आरएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया.

नेहा ने परिवार के साथ ही रहकर जयपुर में शिक्षा प्राप्त की. डॉ. नेहा शेखावात ने क्षेत्र का और माता पिता का नाम रोशन किया है. माधोकाबास गांव के सभी निवासियों ने बेटी के कैप्टन बनने पर खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.