श्रीमाधोपुर (सीकर). अजीतगढ़ कस्बे के धारा जी धाम में स्थित अखिल भारतीय श्री निंबार्क नागा पीठ के नाम से फर्जी पेंप्लेट छपवा कर फर्जी रसीद काटने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीठ के पीठाधीश्वर ने गुरुवार को अजीतगढ़ थाने में परिवाद दर्ज कराया है.
पीठाधीश्वर ने परिवाद में आरोप लगाया कि उक्त नागा पीठ पर ऐसा कोई आयोजन दर्शित दिनांक और समय पर मंदिर प्रबंधन की ओर से घोषित नहीं किया गया है. कुछ लोग फर्जी तरीके से पेंप्लेट बांट रहे हैं. जिन का मंदिर प्रबंधन कमेटी से कोई सरोकार नहीं है. पीठाधीश्वर ने आरोप लगाया कि उनहे संदेह है कि पेंप्लेटो की आड में लोगों को भ्रमित करके धर्म के नाम पर रुपए ठग रहे हैं.
ये पढ़ेंः श्रीगंगानगर के वार्ड- 28 में कांग्रेस और भाजपा पर भारी पड़ती दिख रही है निर्दलीय प्रत्याशी
अजीतगढ़ थानाप्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी विश्वस्वरूप दास काठिया महाराज ने गुरुवार को परिवाद दिया. जिसमें बताया कि अखिल भारतीय श्री निंबार्क नागा पीठ त्रिवेणी धाम धाराजी अजीतगढ़ मे स्थित है. इस पीठ के नाम से विगत कुछ दिनों से 12 जून 2020 शुक्रवार को गंगा मेला और महाआरती को लेकर पेंप्लेट वितरित किए जा रहे हैं.
जिसमें निवेदक में पीठाधीश्वर विश्वरूप दास काठीया महाराज व उनके मोबाइल नंबर अंकित की हुई है. 12 जून 2020 शुक्रवार को गंगा मेला और महा आरती को लेकर कोई भी पेंप्लेट बांटते हैं. साथ ही बताया कि चंदे आदि की रसीद काटते मिले तो उसको तत्काल पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द करे. पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.