खण्डेला (सीकर). खण्डेला कस्बे में धाटेश्वर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर-8 में भामाशाहों की ओर से बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग और पेन सहित अन्य सामग्री वितरित की गई. वहीं, मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल का कार्यक्रम में सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार स्वामी ने की.
नगरपालिका अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा विद्यालय परिवार में भामाशाहों का सहयोग करने पर उनका धन्यवाद किया.वहीं विद्यालय परिवार की ओर से भामाशाहों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.कार्यक्रम का संचालन प्यारेलाल मीणा ने किया.
यह भी पढ़ेंः सीकर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, परेड का हुआ रिहर्सल
वहीं, विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में बच्चों को विद्यालय गणवेश सहित अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करने वालों में भामाशाह हेमराज शर्मा, गिरधारी सैनी, सुभाष जैन, श्रवण कुमार, जगन सिंह रणवा उपस्थित थे.