सीकर. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए शनिवार को खाटू मेले में पहुंचे. यहां पर उन्होंने बाबा श्याम की पूजा अर्चना की और मन्नत मांगी. सिसोदिया को यहां पर विशेष पूजा अर्चना करवाई गई.
मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह 11 बजे खाटू पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मंदिर तक लाया गया, इसके बाद उन्होंने श्याम के दरबार में पूजा अर्चना की. बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बाबा श्याम की कृपा से उन्हें दिल्ली में फिर से सत्ता मिली है. हमने दिल्ली में शिक्षा की राजनीति को बढ़ावा दिया है. आज भी बाबा श्याम से यही दुआ मांगी है, कि अगले 5 साल में दिल्ली में हमने जो शिक्षा का सपना संजोया वह पूरा हो.
पढ़ें- खाटू मेला: नगर भ्रमण पर निकले बाबा श्याम, बारिश ने डाला व्यवस्था में खलल
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बाबा श्याम के मेले में लाखों श्रद्धालु आए और यहां पर मन्नत मांगी है उन सब की इच्छा पूरी हो.