ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी के मेले के लिए प्रशासन करवा रहा नई पार्किंग व्यवस्था का निर्माण - sikar news

सीकर में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में श्याम का लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से आयोजित होने वाला है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. वहीं मेले में आने वाले श्याम भक्तों की वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिये प्रशासन नवीन पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया जा रहा है.

सीकर न्यूज, sikar news
सिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में श्याम का लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेला
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:27 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिला दांतारामगढ़ में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होगा. मेले में आने वाले श्याम भक्तों की वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिये इस बार रींगस रोड पर नवीन पार्किंग स्थल तैयार करवाया जा रहा है. 52 बीघा में बनाये जा रहे पार्किंग स्थल में करीब 30 हजार वाहन खडे़ किये जा सकेंगे.

27 फरवरी से आयोजित होगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला

पार्किंग स्थल के लिए नवीन सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से की जा रही है. साथ ही मेले की तैयारियों में कस्बे की नालियों की साफ-सफाई, नवीन नालियों का निर्माण के साथ समतलीकरण का कार्य नगरपालिका द्वारा करवाया जा रहा है.

वहीं पार्किंग स्थल तक पहुंचने वाली नवनिर्माण सड़क के बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटवाया गया है. इस दौरान प्रशासन ने लखदातार मेला मैदान, चारण मेला मैदान और मुख्य 75 फीट मेला मैदान की व्यवस्था का जायजा लेकर जो भी कमियां नजर आई उसके किए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

पढ़ें- राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा

एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जिन मार्गों से वार्षिक मेले में श्याम भक्त पैदल दर्शन के लिए जाते हैं, उन मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा बैरिकेटिंग, जिकजैक का निरीक्षण कर आवश्यक कमियों को दूर करने के लिये श्री श्याम मंदिर कमंटी को दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले मेले में रही खामियां भी इस बार दूर करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे आने वाले श्याम भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. हुए. वहीं इन सब के अलावा इस बार वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाया गया है, ताकि दशमी को रात्री को मण्डा से खाटूश्यामजी मार्ग पर जाम की स्थिति से निजात पाया जा सके.

पढ़ें- जयपुर में कोरोना वायरस का डर, मास्क लगाकर घूम रहे है सैलानी

नगरपालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पार्किंग स्थल को तैयार करवाने का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है. वहीं कस्बे की नालियों को ढकने और अनेक स्थान पर सोखते कुंओं का निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है. नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मीणा और एस आई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार, मंगलवार को मेला मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालु श्याम भक्त बाबा की चौखट पर शीश नवाते हैं. उनको मध्य नजर रखते हुए नगरपालिका व्यवस्थाओं को अंजाम देने में लगी हुई है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिला दांतारामगढ़ में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होगा. मेले में आने वाले श्याम भक्तों की वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिये इस बार रींगस रोड पर नवीन पार्किंग स्थल तैयार करवाया जा रहा है. 52 बीघा में बनाये जा रहे पार्किंग स्थल में करीब 30 हजार वाहन खडे़ किये जा सकेंगे.

27 फरवरी से आयोजित होगा खाटूश्यामजी का लक्खी मेला

पार्किंग स्थल के लिए नवीन सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी की ओर से की जा रही है. साथ ही मेले की तैयारियों में कस्बे की नालियों की साफ-सफाई, नवीन नालियों का निर्माण के साथ समतलीकरण का कार्य नगरपालिका द्वारा करवाया जा रहा है.

वहीं पार्किंग स्थल तक पहुंचने वाली नवनिर्माण सड़क के बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटवाया गया है. इस दौरान प्रशासन ने लखदातार मेला मैदान, चारण मेला मैदान और मुख्य 75 फीट मेला मैदान की व्यवस्था का जायजा लेकर जो भी कमियां नजर आई उसके किए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

पढ़ें- राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा

एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जिन मार्गों से वार्षिक मेले में श्याम भक्त पैदल दर्शन के लिए जाते हैं, उन मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा बैरिकेटिंग, जिकजैक का निरीक्षण कर आवश्यक कमियों को दूर करने के लिये श्री श्याम मंदिर कमंटी को दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले मेले में रही खामियां भी इस बार दूर करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे आने वाले श्याम भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. हुए. वहीं इन सब के अलावा इस बार वैकल्पिक पार्किंग स्थल बनाया गया है, ताकि दशमी को रात्री को मण्डा से खाटूश्यामजी मार्ग पर जाम की स्थिति से निजात पाया जा सके.

पढ़ें- जयपुर में कोरोना वायरस का डर, मास्क लगाकर घूम रहे है सैलानी

नगरपालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पार्किंग स्थल को तैयार करवाने का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है. वहीं कस्बे की नालियों को ढकने और अनेक स्थान पर सोखते कुंओं का निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है. नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मीणा और एस आई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार, मंगलवार को मेला मार्गों से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन मेले में करीब 30 से 35 लाख श्रद्धालु श्याम भक्त बाबा की चौखट पर शीश नवाते हैं. उनको मध्य नजर रखते हुए नगरपालिका व्यवस्थाओं को अंजाम देने में लगी हुई है.

Intro:फाल्गुन मेले के लिये पार्किंग स्थल हो रहा है तैयार,

करीब तीस हजार वाहन खडे होने की है पार्किंग स्थल पर क्षमता,

नगरपालिका मॆलॆ की व्यवस्थाओं को दॆरही अंजाम,

दांतारामगढ़ (सीकर)
एंकर

सीकर जिला दांतारामगढ़ तहसील की विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेला 27 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित होगा।




Body:जिसमॆं मेलें में आने वाले श्याम भक्तों की वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिये इस बार रींगस रोड़ पर नवीन स्थल तैयार करवाया जा रहा है।करीब 52बीघा में बनाये जा रहे पार्किंग स्थल में करीब तीस हजार वाहन खडे किये जा सकेंगे।Conclusion:पार्किंग स्थल के लिए नवीन सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है।वहीं मॆलॆ की तैयारियों में कस्बॆ की नालियों की साफ-सफाई,नवीन नालियों का निर्माण कॆ साथ समतलीकरण का कार्य नगरपालिका द्वारा करवाया जा रहा है।नगरपालिका ईओ कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पार्किंग स्थल को तैयार करवाने का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है।वहीं कस्बे की नालियों को ढकने व अनेक स्थान पर सोखते कुंआ का निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है।नगरपालिका अधिशासी अधिकारी मीणा व एस आई विरॆन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार,मंगलवार को मेला मार्गो से अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।बाबा श्याम कॆ वार्षिक फाल्गुन मेलॆ में करीब 30 सॆ 35 लाख श्रद्धालु श्याम भक्त बाबा की चौखट पर शीश नवातॆ हैं उनको मध्य नजर रखतॆ हुए नगरपालिका व्यवस्थाओं को अंजाम दॆनॆ में लगी हुई है।


बाईट - कमलॆश कुमार मीणा ईऒ नगरपालिका खाटूश्यामजी

सीताराम मीना
Etv भारत
दांतारामगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.