सीकर. पंचायत चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए नामांकन को सोमवार का आखरी दिन है. अभी तक कांग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और जिला परिषद में 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक चित्र में जिला प्रभारी छुट्टन यादव और जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने ली. इसी दौरान प्रत्याशियों के चयन पर मंथन हुआ और सूची जारी की गई. पार्टी ने प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महिला को वार्ड नंबर 38 से जिला परिषद का उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें. बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस कर रही है सत्ता का दुरूपयोग, निर्दलीय पार्षदों को धमका रही पुलिस: राजेन्द्र राठौड़
इसके अलावा वार्ड नंबर 2 से सुमन, वार्ड नंबर 3 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 5 से सुनीता, वार्ड नंबर 8 से भरत सिंह लुणीवाल, वार्ड नंबर 10 से सुमन ढाका वार्ड नंबर 35 से अल्ताफ बानो और वार्ड नंबर 33 से सोनी देवी को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि सीकर जिले की पंचायत समितियों में भी प्रत्याशी उतारे जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी सीकर में अच्छा प्रदर्शन करेगी और कई वार्डो में जीत हासिल करेगी.