ETV Bharat / state

सीकर में खुदाई के दौरान कुई ढहने से मजदूर की मौत - rajasthan news

शहर में एसके अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन मकान में खुदाई के दौरान कुई ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर यहां काम कर रहे थे.

collapse of the soil, sikar news, rajasthan news
डॉक्टर सुनील ठंड के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 3:00 PM IST

सीकर. शहर में एसके अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन मकान में खुदाई के दौरान कुई ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर इस काम में लगे हुए थे. दो मजदूर बाहर थे, वहीं एक मजदूर कुई के अंदर खुदाई कर रहा था. इसी दौरान मिट्टी ढह गई और मजदूर अंदर ही दब गया. साथियों की मदद से उसे बाहर निकालकर एसके अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीकर में कुई ढहने से एक मजदूर की मौत.

यह भी पढ़ें: 237 दिन बाद आज से खुलेंगे खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट, प्रतिदिन 2 हजार 600 भक्त कर पाएंगे दर्शन

हो-हल्ला सुनकर दौड़े लोग

जानकारी के अनुसार एसके अस्पताल के पास एक गली में डॉक्टर सुनील ठंड के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार को यहां पर तीन युवक शौचालय के लिए कुई की खुदाई कर रहे थे. उन्होंने करीब 15 से 20 फीट तक खुदाई की थी, इसी दौरान मिट्टी ढह गई और नीचे खुदाई कर रहा शकील नाम का मजदूर दब गया. बाहर मिट्टी निकालने का काम कर रहे उसके दो साथियों ने हो-हल्ला किया तो आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल लिया. उसे तुरंत ही एसके अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: सीकर में 4 जगह भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, 3 जगह कांग्रेस निर्विरोध निर्वाचित

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीकर. शहर में एसके अस्पताल के पास एक निर्माणाधीन मकान में खुदाई के दौरान कुई ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब तीन मजदूर इस काम में लगे हुए थे. दो मजदूर बाहर थे, वहीं एक मजदूर कुई के अंदर खुदाई कर रहा था. इसी दौरान मिट्टी ढह गई और मजदूर अंदर ही दब गया. साथियों की मदद से उसे बाहर निकालकर एसके अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सीकर में कुई ढहने से एक मजदूर की मौत.

यह भी पढ़ें: 237 दिन बाद आज से खुलेंगे खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट, प्रतिदिन 2 हजार 600 भक्त कर पाएंगे दर्शन

हो-हल्ला सुनकर दौड़े लोग

जानकारी के अनुसार एसके अस्पताल के पास एक गली में डॉक्टर सुनील ठंड के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार को यहां पर तीन युवक शौचालय के लिए कुई की खुदाई कर रहे थे. उन्होंने करीब 15 से 20 फीट तक खुदाई की थी, इसी दौरान मिट्टी ढह गई और नीचे खुदाई कर रहा शकील नाम का मजदूर दब गया. बाहर मिट्टी निकालने का काम कर रहे उसके दो साथियों ने हो-हल्ला किया तो आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल लिया. उसे तुरंत ही एसके अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: सीकर में 4 जगह भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, 3 जगह कांग्रेस निर्विरोध निर्वाचित

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.