नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में तीनों थानों में सीएलजी की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सीएलजी सदस्य सहित तीनो थाने के थानेदार और स्टाफ मौजूद रहे.
बता दें कि बैठक में तीनों थाना अधिकारियों ने कोरोना जागरूकता के लिए सजग रहने के लिए दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें व्यापारियों को मास्क लगाकर समान देने और ग्राहक को सामान लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने पर ही सामान देने के लिए निर्देश दिया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान तीनों थानों के सीएलजी सदस्य मौजूद रहे.
बता दें कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीमकाथाना प्रशासन इन दिनों सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही जो लोग राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है कि राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें और प्रशासन की ओर से हर रोज अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.