सीकर. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद सीकर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने सीकर में आतिशबाजी की और ढोल बजाकर जश्न मनाया. दिल्ली के चुनाव के रुझान आने के साथ ही सीकर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यहां मुख्य बाजार में जमा हुए. दोपहर बाद जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी की सीटें बढ़ती गई उसके बाद तो कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल कर दिया.
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में विकास की जीत हुई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली के चुनाव से साबित हो गया है कि विकास कार्य करके भी चुनाव जीता जा सकता है, लेकिन उनके सामने भाजपा ने केवल हिंदू,मुस्लिम और भारत पाकिस्तान के झगड़े को मुद्दा बनाया था जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया.
पढ़ें- विधानसभा में कॉलोनियों की नियमन को लेकर गरजे लाहोटी, कहा- अवैध नहीं सेल्फ मेड हैं ये कॉलोनियां
सीकर से काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के चुनाव में गए थे और वहां पर पार्टी के लिए प्रचार भी किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बने. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 5 साल में दिल्ली की जिस तरह की कायापलट हुई है उसी को जनता ने सही माना है और केजरीवाल को वोट दिया है.