सीकर. जिले के 26 ग्राम पंचायतों में 28 सिंतबर को पंचायत चुनाव होंगे. जिसके लिए शनिवार 20 नामांकन भरे गए. जिले की पिपराली पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए. इन 26 ग्राम पंचायतों में 259 लोगों ने सरपंच पद के लिए आवेदन किया है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि, 26 पंचायतों के लिए नामांकन का काम पूरा हो चुका है. पिपराली पंचायत समिति के अधीन ग्राम पंचायत कोलिड़ा में सरपंच पद के लिए 17, धर्मशाला में 14, बेरी में 8, तारपुरा में 8, गुंगारा में 6, दौलतपुरा और दादिया में 11-11, कटराथल में 10, सिंहासन में 6, कुड़ली में 12, भादवासी में 6, शिवसिंहपुरा में 11, राधाकिशनपुरा में 5, गोकुलपुरा में 16, मलकेडा में 11, बाजौर में 9, चैनुपरा में 6, पिपराली में 15, कुशलपुरा में 11, रघुनाथगढ़ में 16, पुराहित का बास में 6, पलासरा में 9, सकराय में 5, श्यामगढ़ में 11, राजपुरा में 6, जुराठड़ा में में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए.
ये पढ़ें: केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद कर कॉर्पोरेट घरानों का राज चाहती है: डोटासरा
साथ ही उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. रविवार को सुबह 10:00 बजे से नाम वापस लिए जा सकेंगे और दोपहर 3:00 बजे बाद सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे.
बता दें कि, कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सतर्कता बरत रहा है. मददान के दिन कोरोना गाइडलाइनों की अनिवार्य रूप से पालना करवाई जाएगी. मत दाताओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से करवने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.