फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली पुलिस द्वारा जीजा के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर जीजा-साली को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि 11 मई को हरलाल सिंह जाट निवासी चारबती के पास फतेहपुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि मेरे पुत्र दिनेश की शादी ज्याना देवी से हुई. जिसके साथ उसके पूर्व पति की बेटी भी आई थी. ज्याना देवी ने मेरे बेटे को शुरू से प्रताड़ित किया और कहा कि परिजनों को रुपये देते रहो, नहीं तो अपनी पुत्री से बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर तेरे को बदनाम कर देंगे.
इसके बाद ज्याना देवी ने सरदार शहर थाने में अपने जीजा किशनलाल उर्फ कृष्ण कुमार के साथ जाकर झूठा बलात्कार का मुकदमा करा दिया, जिससे बदनामी के डर से फांसी लगा ली. जिस पर ज्याना देवी, कृष्णकुमार, सुशीला, देवीलाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में कार्रवाई को लेकर टीम का गठन किया गया.
पढ़ें : खबर का असर : चौथ वसूली करने वाले उप निरीक्षक पर कार्रवाई...अब ACB भी आई एक्शन में
पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के सरदार शहर निवासी साढ़ू कृष्ण कुमार के पुत्र की शादी में गीत प्रोग्राम में ज्याना देवी ने अपने जीजा को गोद में उठाकर फोटो खिंचा ली. जिसमें मृतक व मृतक की पत्नि ज्याना देवी के बीच विवाद हो गया. जिस पर ज्याना देवी ने अपने पति दिनेश को दबाव में लेने के लिए तथा परेशान करने के लिए अपने जीजा कृष्ण कुमार से मिलकर अपनी नाबालिग बेटी की तरफ से बलात्कार की झूठी रिपेार्ट थाना सरदार शहर चुरू में पेश की और सूचना दिनेश के पास भिजवा दी.
जिस पर दिनेश ने दबाव में आकर इनसे अत्यधिक परेशान होकर व इज्जत जाने के डर से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस पर कार्रवाई करते ज्याना देवी को चारबत्ती के पास फतेहपुर व कृष्ण कुमार उर्फ किशनलाल पुत्र सहीराम को विश्वकर्मा मंदिर के पास सरदारशहर को गिरफ्तार किया गया. जिनसे अनुसंधान जारी है.